The Lallantop
Advertisement

दोस्त की मां से संबंध के चलते परिवार ने युवक को बुरी तरह पीटा, मौत हो गई

मृतक राजा कुमार दिल्ली में एक होटल में काम करता था. बीच-बीच में वो अपने गांव आता था. वो अक्सर कथित तौर पर पैकेज डिलीवर करने के बहाने रीना देवी के घर जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया.

Advertisement
Bihar man beaten to death for having affair with friends mother police arrests couple
राजा के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बेरहमी से मारा गया और वो इस मामले में सख्त सजा की मांग करते हैं. (सांकेतिक फोटो- सीतामढ़ी पुलिस)
pic
प्रशांत सिंह
1 अप्रैल 2025 (Updated: 1 अप्रैल 2025, 09:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक की हत्या का मामला चर्चा में है. दावा है कि युवक का उसके दोस्त की मां से प्रेम संबंध था, जिसके चलते उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ये घटना 1 अप्रैल को सुर्खियों में आई, जब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इंडिया टुडे के केशव आनंद की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम राजा कुमार था. वो चिकना गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया है कि राजा पिछले चार-पांच सालों से अपने दोस्त की मां के साथ प्रेम संबंध में था. महिला के पति का नाम जगदीश राय है. बेटे का दोस्त होने के नाते राजा का उनके घर आना-जाना लगा रहता था.

राजा कुमार दिल्ली में एक होटल में काम करता था. बीच-बीच में वो अपने गांव आता था. रिपोर्ट के मुताबिक वो अक्सर कथित तौर पर पैकेज डिलीवर करने के बहाने रीना देवी के घर जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया. पिछले हफ्ते, जब राजा अपने घर लौटा तो उसने रीना देवी से मिलने का फैसला किया. लेकिन इस बार रीना के परिवार वालों ने उसे उनके घर में पकड़ लिया. आरोप है कि गुस्से में आकर परिवार ने राजा पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा. पिटाई से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राजा को बेहोशी की हालत में पाया. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाद में एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

“जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने युवक को अधमरी हालत में पाया. जैसे ही टीम उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रही थी, युवक को उल्टी होने लगी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.”

राजा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में रीना देवी के पति जगदीश राय, उनके दामाद राजीव कुमार और परिवार के दो अन्य सदस्यों के अलावा खुद रीना को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रीना देवी और जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,

"हम मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी कर रहे हैं ताकि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके."

राजा के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बेरहमी से मारा गया और वो इस मामले में सख्त सजा की मांग करते हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वीडियो: प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement