बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने आए टीचर पर छत गिर गई, तस्वीर देख बुरा लगेगा
हादसे के बाद से बच्चों क्लासरूम के बाहर पढ़ाया जा रहा है.
.webp?width=210)
बिहार में एक बार फिर सरकारी स्कूल के जर्जर छत के गिरने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान क्लास में टीचर पढ़ा रहे थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सरकारी स्कूलों की हालत ने सूबे की सरकार की पोल खोलकर रख दी है.
डिया टुडे से जुड़े अभिषेक पाण्डेय की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला पश्चिमी चंपारण के बगहा क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का है.
इस हादसे में टीचर शौकत अली बुरी तरह से घायल हो गए. उनके सिर से खून बहने लगा. जिसे देखकर बच्चे डर गए. स्कूल में चीख-पुकार मच गई. शौकत अली को फौरन रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया GMCH रेफर कर दिया.
घायल टीचर शौकत अली ने बताया,
‘स्कूल में लंच का समय था. इस दौरान मैं क्लास में बैठा था. तभी अचानक मेरे सिर पर जर्जर छत का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया. जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आ गई.’
इस हादसे के बारे में स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात की गई. इस दौरान नवल कुमार नाम के एक छात्र ने बताया,
'छत का टुकड़ा गिरने से शौकत सर का सिर फट गया. हमें भी डर बना रहता है कि कभी कुछ और गिर गया, तो हम भी नहीं बचेंगे. हमारी सरकार से गुजारिश है कि नये स्कूल भवन का निर्माण कराया जाए.'
वहीं, स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर ने बताया,
'यह स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है. आज यह घटना स्कूल के एक टीचर के साथ हुई है. कल को बच्चों के साथ भी बड़ा हादसा हो सकता है.'
फिलहाल टीचर का इलाज जारी है. गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे का शिकार कोई छात्र नहीं हुआ. हादसे के बाद से बच्चों क्लासरूम के बाहर पढ़ाया जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों और सिस्टम की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: गोतस्करी की आरोपी महिला को पकड़ने हाईकोर्ट गई थी पुलिस, दरोगा पर ही FIR हो गई
इस हादसे के बारे में ग्रामीणों में भी गुस्सा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल भवन की हालत लंबे समय से खराब थी, लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें मूंदे रखीं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला में पूजा-नमाज का आदेश क्यों दिया?

.webp?width=60)


