The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar father strangled newborn child to death buried body and fled

लव मैरिज के कुछ दिन बाद ही पति मांगने लगा तलाक, पत्नी नहीं मानी तो नवजात बच्चे को गला घोटकर मार डाला

बिहार के गोपालगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम-विवाह के बाद जन्मे नवजात बच्चे को उसके पिता ने ही गला घोटकर मार दिया.

Advertisement
Gopalganj child murder
गोपालगंज की प्रीति ने पति पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
21 अगस्त 2025 (Published: 11:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गांव की जिस लड़की से प्यार हुआ, उससे शादी भी हो गई. धर्म अलग था, फिर भी पुलिस के दखल से दोनों का ब्याह हो गया. शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ, लेकिन फिर बाप ने ही अपने नवजात बच्चे को गला घोटकर मार दिया. उसे जमीन में दफना दिया और गांव छोड़कर भाग गया. बच्चे की मां को जब ये पता चला तो उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल पुलिस को ये सूचना दी, जिसके बाद कब्र से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

ये मामला बिहार के गोपालगंज का है. यहां मोहम्मदपुर थाना इलाके में टेकनिवास गांव है. इस गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी को अपने पड़ोसी दाऊद अंसारी से प्यार हो गया. पिछले 5 साल से दोनों प्रेम संबंध में था. परिजन के दबाव और पुलिस के दखल के बाद 3 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. शादी के सिर्फ ढाई महीने बाद प्रीति ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन बच्चा होने के बाद दाऊद ने कथित तौर पर उसे गला घोटकर मार डाला. उसने नवजात के शव को गांव के बाहर दफना भी दिया.

क्यों मारा बच्चे को?

पत्नी प्रीति का आरोप है कि दाऊद अंसारी उसे तलाक देना चाहता था. लेकिन बच्चा हो जाने के बाद वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. इसी वजह से उसने मासूम बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी. इंडिया टुडे से जुड़े विकास कुमार दुबे से  बातचीत प्रीति ने बताया,

कल (यानी गुरुवार 20 अगस्त) को मेरे पति ने मेरे बच्चे को गला दबाकर मार दिया. वो मेरे बच्चे को पसंद नहीं कर रहे थे और मुझे छोड़ना चाह रहे थे. बच्चे को मार दिए ताकि छोड़ने में दिक्कत न हो. मारकर मिट्टी में दफन कर दिए और छोड़कर भाग गए.

प्रीति की शिकायत पर मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. सबसे पहले मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मिट्टी से नवजात का शव बरामद किया गया. फिर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. आरोपी दाऊद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गोपालगंज के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि टेकनिवास गांव में नवजात की मौत मामले में बच्चे की मां का आवेदन मिला है. इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

वीडियो: पहले मायावती को ‘मम्मी’ कहा फिर मांगी माफी, गाजियाबाद में पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement