नीतीश 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे, पर सबसे ज्यादा दिन तक CM रहने वाला नेता कौन है?
Bihar Election में जीत के बाद Nitish Kumar 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार हैं. ऐसे में देशभर में Longest-Serving CM's की खूब चर्चा है. देखिए लिस्ट.

नीतीश कुमार एक भी फिर मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की निर्णायक जीत के साथ ही ये तय हो चुका था. चुनाव के पहले अमित शाह भले ही बीच-बीच में अपने बयानों से नीतीश को 'डराते' रहे हों, लेकिन अब यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि नीतीश ही बिहार के सत्ताधीश बनने जा रहे हैं. इस बार नीतीश मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बावजूद इसके सीएम की कुर्सी पर सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले नेताओं की लिस्ट में नीतीश थोड़ा नीचे आते हैं. तो कौन है वो नेता जो भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री पद पर बना रहा? एक-एक कर देखते हैं कि नीतीश का नंबर कहां आता है.
1. पवन कुमार चामलिंग. ये 24 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे. इसी के साथ पवन कुमार भारत के किसी राज्य के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं. उनका कार्यकाल था 12 दिसंबर, 1994 से 26 मई, 2019 तक. पवन कुमार के नेतृत्व में उनकी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने लगातार पांच बार जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- पवन कुमार चामलिंग को हरा प्रेम सिंह तमांग क्या बोले?
2. नवीन पटनायक. अगला नंबर ओडिशा के सर्वमान्य नेता नवीन पटनायक का आता है. 24 साल तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे. हालांकि, पवन कुमार से कुछ दिन कम. नवीन पटनायक ने पहली बार 2000 में पदभार संभाला और दो दशकों से ज्यादा समय तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे. उनका कार्यकाल 5 मार्च, 2000 से 12 जून, 2024 तक रहा.
नवीन पटनायक भारत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तोड़ देते. लेकिन उनका कार्यकाल 2024 के राज्य चुनावों के बाद खत्म हो गया, जब भाजपा ने 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर निर्णायक बहुमत हासिल किया.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में नवीन पटनायक का किला ढहा
3. ज्योति बसु. ये 23 साल तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. ज्योति बसु 21 जून, 1977 से 5 नवंबर, 2000 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे. भारत के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक माने जाते हैं. उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक पश्चिम बंगाल सरकार का नेतृत्व किया. वो अपनी राजनीतिक कुशलता के लिए जाने जाते थे. बसु को एक बार भारत का प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन अपनी पार्टी CPI(M) के दबाव के उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- जब ज्योति बसु के रूप में देश को पहला कम्युनिस्ट प्रधानमंत्री मिलते-मिलते रह गया
4. गेगोंग अपांग. इन्होंने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग 23 सालों तक अपनी सेवा दी. 18 जनवरी, 1980 से 19 जनवरी, 1999 तक और 3 अगस्त, 2003 से 9 अप्रैल, 2007 तक. इन दो अलग-अलग कार्यकालों में उन्होंने काम संभाला. बताया जाता है कि 1980 से 1999 तक के उनके पहले कार्यकाल ने उनके दीर्घकालिक प्रभाव का आधार तैयार किया. इसे उन्होंने 2003 से 2007 तक अपने दूसरे कार्यकाल के साथ बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- गेगोंग ने BJP छोड़ते वक्त जो लिखा, वो मोदी-शाह के लिए पाठ है
5. ललथनहावला. मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपने 22 साल दिए. उनके तीन अलग-अलग कार्यकाल रहे. 5 मई, 1984 से 21 अगस्त, 1986 तक, 24 जनवरी, 1989 से 3 दिसंबर, 1998 तक और 11 दिसंबर, 2008 से 15 दिसंबर, 2018 तक. अपने कार्यकाल के दौरान थनहवला ने मिजोरम के सड़क नेटवर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं और शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाने पर फोकस किया.
ये भी पढ़ें- वो नेता जो मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी सीट नहीं बचा पाए
6. वीरभद्र सिंह. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 21 साल अपनी सेवा दी. (8 अप्रैल, 1983 - 5 मार्च, 1990; 3 दिसंबर, 1993 - 24 मार्च, 1998; 6 मार्च, 2003 - 30 दिसंबर, 2007; 25 दिसंबर, 2012 - 27 दिसंबर, 2017)
कांग्रेस के सीनियर नेता वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कई कार्यकाल पूरे किये. वो दो दशकों से ज्यादा समय तक राज्य के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बने.
ये भी पढ़ें- क्या वीरभद्र नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी राजनीति में आए?
7. माणिक सरकार. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में माणिक ने 19 साल तक अपनी सेवा दी. 11 मार्च, 1998 से लेकर 9 मार्च, 2018 तक वो लगातार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
ये भी पढ़ें- माणिक सरकार हार रहे थे, फिर…
8. इन सब के बाद ही नीतीश कुमार का नंबर आता है. उन्होंने 19 साल तक बिहार मुख्यमंत्री का पद संभाला है. देखना होगा कि इस बार नीतीश कुमार कितने दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बने रहते हैं और इस लिस्ट में कितने मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ते हैं.
वीडियो: Bihar Election Result: नीतीश कुमार का फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय? पत्रकार ने लल्लनटॉप को ये बताया


