The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bihar araria asi killed while arresting drug mafia at wedding

बिहार में शादी में पहुंचा था ड्रग माफिया, पकड़ने गए ASI पर हुआ हमला, मौत हो गई

गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों में शामिल अनमोल यादव के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान उसे छुड़ा लिया गया. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने ASI राजीव रंजन मल को धक्का दिया था, जिससे वह बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
bihar araria asi killed while arresting drug mafia at wedding
ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार करने गए ASI पीटकर हत्या. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
13 मार्च 2025 (Published: 06:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के अररिया जिले में एक शादी समारोह में ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार करने गए ASI की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस को ड्रग तस्कर के शादी में शामिल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर भी लिया था. लेकिन तभी उसके कुछ साथियों ने कथित तौर पर ASI पर हमला कर दिया. इसे लेकर पुलिस का बयान पीड़ित परिवार से थोड़ा अलग है. उसने बताया कि ASI के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार, 13 मार्च की रात की है. अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस को रात करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि कथित ड्रग तस्कर अनमोल यादव लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर छापा मारा. इसके बाद ड्रग्स माफिया को हिरासत में ले लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों में शामिल अनमोल यादव के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान उसे छुड़ा लिया गया. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने ASI राजीव रंजन मल को धक्का दिया था, जिससे वह बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.

फारबिसगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमले में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

परिवार ने लगाया बड़ा आरोप

लेकिन मृतक ASI के चाचा संजय कुमार मल ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे की मौत कैसे हुई, यह अभी तक प्रशासन ने नहीं बताया. उनका कहना है कि उन्हें खबरों से पता चला कि उनकी ‘पीट-पीटकर’ हत्या कर दी गई. संजय ने कहा, “जहां उनकी पोस्टिंग थी वहां मेरी भतीजी भी रहती है. उसने बताया कि उन्हें गोली मार दी गई. अब क्या सही है, इसकी जानकारी नहीं मिली है. प्रशासन इस मामले में गलत रवैया अपना रहा है. जो भी हुआ, उसका स्पष्ट खुलासा किया जाए.”

वहीं मामले में JDU नेता अभिषेक झा ने कहा, “यह घटना दुखद है. हम किसी भी कीमत पर अपराधियों से समझौता नहीं करेंगे. क्राइम कंट्रोल की नीति पर नीतीश सरकार काम कर रही है." वहीं, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस को ही अपराधियों ने मार डाला है. बिहार में ‘जंगलराज’ है. सुरक्षा की गारंटी देने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं.

सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन मल अररिया जिले के फूलकाहा थाना में पोस्टेड थे. वो साल 2000 में बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे. हाल ही में प्रमोशन पाकर ASI बने थे.

वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement