The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar 16 IAS IPS officers go on new year leave to america indonesia oman and other nations

पटना से सीधे अमेरिका! बिहार के IAS-IPS का न्यू ईयर प्लान सुन चौंक जाएंगे

अफसर सैन फ्रांसिस्को और वर्जीनिया जैसे शहरों में क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने गए हैं. वो भी एक-दो नहीं पूरे 16 अफसर. ये सभी निजी यात्राएं हैं. कुछ तो पूरे तीन महीने की छुट्टी लेकर गए हैं.

Advertisement
Bihar 16 IAS IPS officers go on new year leave to america indonesia oman and other nations
विभागीय सूत्रों के अनुसार, ये यात्राएं पूरी तरह निजी हैं और छुट्टियां नियमों के दायरे में ली गई हैं. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
30 दिसंबर 2025 (Published: 02:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नया साल आने से पहले बिहार की ब्यूरोक्रेसी काफी चर्चा में है. साल के आखिरी दिनों में राज्य के करीब 16 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक लंबी छुट्टियां ली हैं. हालांकि, ये सभी निजी यात्राएं हैं. विभागीय नियमों के अनुसार पूरी जानकारी देकर छुट्टी स्वीकृत कराई गई है.

आजतक से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर अधिकारियों की पहली पसंद अमेरिका है. जहां एक दर्जन से ज्यादा अफसर पहुंच चुके हैं या पहुंचने वाले हैं. सैन फ्रांसिस्को और वर्जीनिया जैसे शहरों में वो क्रिसमस से नए साल तक समय बिताएंगे. उदाहरण के तौर पर-

- ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव IAS नंद किशोर शाह 4 दिसंबर से 27 दिनों के लिए सैन फ्रांसिस्को में हैं.
- राजस्व विभाग की IAS जे प्रियदर्शिनी 10 दिसंबर 2025 से 9 मार्च 2026 तक (करीब 90 दिन) सैन फ्रांसिस्को में रहेंगी.
- भविष्य निधि निदेशक IAS जय प्रकाश सिंह वर्जीनिया में 16 दिन बिताएंगे.
- IAS गीता सिंह 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक अमेरिका में नए साल मनाएंगी.

अफसरों के बीच दूसरी पसंद इंडोनेशिया है. भागलपुर के एसडीओ IAS कृष्ण गुप्ता 36 दिनों की छुट्टी पर वहां हैं. जबकि मधुबनी डीएम IAS विक्रम सिंह पहले ही 26 नवंबर से 11 दिसंबर तक इंडोनेशिया घूम आए हैं. IPS गरिमा (एसडीपीओ सरैया) भी 4 दिसंबर से 8 जनवरी तक इंडोनेशिया दौरे पर हैं.

इसके अलावा मलेशिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान (मस्कट) और तुर्की (इस्तांबुल) जाने वाले अफसर भी हैं. सीतामढ़ी डीएम IAS रिची पांडेय 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक मस्कट में रहेंगी. जबकि शेखपुरा डीएम IAS आरिफ अहसन इस्तांबुल घूमने गए हैं. कुछ अधिकारी तो 3-4 देशों की संयुक्त यात्रा पर निकले हैं.

विभागीय सूत्रों के अनुसार, ये यात्राएं पूरी तरह निजी हैं और छुट्टियां नियमों के दायरे में ली गई हैं. कोई आधिकारिक विवाद या आपत्ति सामने नहीं आई है. लेकिन ये ट्रेंड बिहार के सिविल सर्विस अधिकारियों में नए साल को विदेशी अंदाज में मनाने की बढ़ती रुचि को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों की छुट्टियां काफी चर्चा में हैं. कई लोग एक साथ इतने अधिकारियों के छुट्टी पर जाने को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इतनी महंगी यात्राओं पर सवाल उठाए हैं. 

वीडियो: IAS टीना डॉबी को किसने 'रील स्टार' कहा? हिरासत में छात्र नेता

Advertisement

Advertisement

()