The Lallantop
Advertisement

'टॉयलेट के बहाने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनी...' भोपाल रेप केस के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर

Bhopal Rape Case: पुलिस ने बताया कि आरोपी फरहान ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद इलाज के लिए उसे हमीदिया हॉस्पिटल लाया गया है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
bhopal gangrape case update accused Farhan's short encounter got shot in his leg
आरोपी फरहान के पैर में गोली लगी है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
3 मई 2025 (Published: 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोपाल रेप केस के मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है (Bhopal Rape Case). ये घटना उस वक्त घटित हुई, जब पुलिस फरहान की निशानदेही पर दूसरे आरोपी अबरार के ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए जा रही थी. रास्ते में आरोपी फरहान ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई. फिलहाल, उसे हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल में गिरोह बनाकर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में अब तक कुल पांच FIR हो चुकी हैं. जिसमें लगभग सभी FIR में फरहान ही मुख्य आरोपी है. शुक्रवार, 2 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे, पुलिस फरहान की निशानदेही पर दूसरे फरार आरोपी अबरार के संभावित ठिकाने को तलाशने के लिए भोपाल से सटे बिलकिसगंज गांव जा रही थी. इस दौरान आरोपी फरहान भी पुलिस के साथ मौजूद था. 

अशोका गार्डन के थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि रातीबड़ इलाके में फरहान ने कहा कि उसे पेशाब लगी है. पुलिस ने गाड़ी रोकी और एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल, आरोपी फरहान के साथ गाड़ी से नीचे उतरे. इसी दौरान फरहान ने भागने के उद्देश्य से सब-इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि इसी छीना-झपटी में गोली चल गई और फरहान के दाएं पैर में लग गई. जिसके बाद इलाज के लिए आरोपी को हमीदिया अस्पताल लाया गया. फिलहाल, वह खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें: भोपाल रेप केस: आरोपी फरहान को कोई पछतावा नहीं, पुलिस से बोला, 'एक बार लड़की से अफेयर हो जाए...'

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया था कि आरोपी फरहान को अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं है. उसने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा, “जो भी किया उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.” आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे ज्यादातर दूसरे शहर से भोपाल पढ़ने आईं लड़कियों से अफेयर करते थे.

उसने ये भी बताया कि एक बार लड़की से अफेयर हो गया तो फिर उसे हुक्का लाउंज, पब या दोस्त के कमरे में ले जाते थे. आरोपी वहां ले जाकर लड़कियों को नशा कराते थे और उनके साथ रेप करते थे. और इसका वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेलिंग करके दूसरी लड़कियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाते थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

वीडियो: भोपाल में गैंगरेप कर ब्लैकमेल करने की घटना, वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement