The Lallantop
Advertisement

भोपाल रेप केस: आरोपी फरहान को कोई पछतावा नहीं, पुलिस से बोला, 'एक बार लड़की से अफेयर हो जाए...'

भोपाल रेप केस में अबतक पांच FIR दर्ज हो चुकी हैं. पांचवीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी फरहान और अली ने एक साथ रेप किया था. इस बात के सामने आने के बाद पुलिस ने केस में गैंगरेप की धारा भी जोड़ी है.

Advertisement
Bhopal Rape case
आरोपियों को ले जाती पुलिस की तस्वीर. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
2 मई 2025 (Published: 08:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोपाल रेप केस के एक आरोपी फरहान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. आजतक से जुड़े रवीश पाल की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि आरोपी फरहान को अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं है. उसने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा, “जो भी किया उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.”

भोपाल रेप केस में अब तक पांच FIR दर्ज हो चुकी हैं. पहला केस सामने आने के बाद अन्य लड़कियों ने भी हिम्मत जुटाई और एक-एक कर पांच लड़कियों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि ये लड़के धोखे में रखकर लड़कियों से दोस्ती करते थे और उनके साथ रेप करते थे. इन पर रेप के दौरान वीडियो बनाकर पीड़ित लड़कियों को ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा है.

रवीश पाल की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी फरहान ने पुलिस को बताया कि वो और उसके साथी ज्यादातर ऐसी लड़कियों से दोस्ती करते थे जो दूसरे शहर से भोपाल पढ़ने आती थीं. क्योंकि उन पर समय से घर जाने या घूमने फिरने पर उतनी पाबंदी नहीं होती, जितनी इसी शहर में रहने वाली लड़कियों को होती है. पुलिस के मुताबिक फरहान का कहना है कि दूसरे शहर की लड़कियों से मिलना और बात करना आसान भी होता था.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने पुलिस से कहा कि एक बार लड़की से अफेयर हो गया तो फिर उसे हुक्का लाउंज, पब या किसी ऐसे साथी के कमरे में ले जाते थे जो किराए पर रहते हैं. वहां ले जाकर लड़कियों को नशा कराते थे उनके साथ रेप करते थे. और इसका वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेलिंग करके अन्य युवतियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाते थे.

इस बीच भोपाल रेप केस में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. पांचवीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी फरहान और अली ने एक साथ रेप किया था. इस बात के सामने आने के बाद पुलिस ने केस में गैंगरेप की धारा भी जोड़ी है.

वीडियो: भोपाल में गैंगरेप कर ब्लैकमेल करने की घटना, वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement