दहेज के लिए ससुराल में बेटी की हत्या, शव देखकर मां की भी जान चली गई
Bhagalpur Dowry Case: सुनैना देवी की मौत की खबर जब उसके मायके वालों को मिली, तो उसकी मां बबली देवी अस्पताल पहुंचीं. अपनी बेटी का शव देखते ही बबली देवी गिर पड़ीं.

बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज को लेकर हत्या कर दी. जब इलाज के लिए महिला को अस्पताल ले जाया गया था, तब उसके परिवार वाले उसे देखने पहुंचे थे. बताया गया कि इसी दौरान अपनी बेटी का शव देखने के बाद उसकी मां की भी मौत हो गई.
मृतक महिला की पहचान सुनैना देवी और उसकी मां बबली देवी के रूप में हुई है. गोड्डा की रहने वाली सुनैना देवी की शादी भागलपुर के गनौराबादरपुर गांव के विकास कुमार से हुई थी. आजतक से जुड़े राजीव सिद्धार्थ की खबर के मुताबिक, सुनैना देवी का अपने पति के साथ उसकी बेरोजगारी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. जबकि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग भी करते रहते थे.
बताया गया कि सुनैना की मौत की खबर जब उसके मायके वालों को मिली, तो उसकी मां बबली देवी अपने भाई संजय के साथ भागलपुर के जेएलएन अस्पताल पहुंचीं. अपनी बेटी का शव देखते ही बबली देव गिर पड़ीं. बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बबली देवी को ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 'दहेज के लिए' पत्नी को जिंदा जला दिया
इस बीच, सुनैना के पोस्टमार्टम को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद भी हुआ था. लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव किया और पोस्टमार्टम कराया गया. मधुसुदनपुर के थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि सुनैना के पोस्टमॉर्टम के बाद उनके ससुराल वालों को सौंप दिया गया है. वहीं, मां बबली देवी का पार्थिव शरीर उनके परिवार वाले अपने साथ गोड्डा लेकर चले गए.
बीते दिनों दहेज से जुड़ी हत्या का मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आया था. यहां की रहने वाली गुल फिजा की शादी एक साल पहले परवेज से हुई थी. शादी के बाद कथित तौर पर दहेज के लिए परेशान करने के बाद एक दिन ससुराल के लोगों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया. 17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद गुल फिजा की अस्पताल में मौत हो गई. उनके पिता ने उनके पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है.
वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया