The Lallantop
Advertisement

Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो से सामने आई पूरी कहानी

बेंगलुरु में रैपिडो राइडर और महिला के बीच मारपीट मामले में नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला राइडर पर हाथ उठाते दिख रही है.

Advertisement
bengaluru rapido driver woman dispute
बेंगलुरु रैपिडो राइडर और महिला विवाद में नया वीडियो सामने आया है (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 09:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में रैपिडो राइडर और महिला के बीच हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस घटना से जुड़े एक और वीडियो में पीड़ित महिला भी रैपिडो राइडर पर हाथ उठाते दिख रही है. वहीं, रैपिडो राइडर ने दावा किया है कि सबसे पहले महिला ने ही उस पर 'दो बार' हाथ उठाया था. वह उस पर लगातार चिल्ला रही थी, जिसके बाद गुस्से में उसने कह दिया कि ‘अपने राज्य में वापस जाओ'. एक वीडियो में अपना पक्ष रखते हुए रैपिडो राइडर ने ये बात मानी है कि उसने भी महिला को थप्पड़ मारा था.

इससे पहले राइडर का महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था. वीडियो में वह महिला को ऐसा थप्पड़ मारता है कि वह नीचे जमीन पर गिर जाती है. मामला सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी राइडर को हिरासत में ले लिया.

क्या है मामला?

दरअसल, 3 दिन पहले बेंगलुरु के जयनगर इलाके में एक फुटवियर शोरूम के पास रैपिडो राइडर का महिला से झगड़ा हो गया था. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब महिला ने राइडर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. दोनों में पहले तीखी बहस हुई. फिर मामला मारपीट में बदल गया. इस दौरान राइडर ने महिला पर पर हाथ उठा दिया.

मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में रैपिडो राइडर महिला को इतनी जोर से थप्पड़ मारता दिख रहा है कि वह जमीन पर गिर जाती है.

लेकिन बाद में मामले में नया मोड़ तब आया जब कुछ घंटों के बाद घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आ गया. इस वीडियो में महिला राइडर को थप्पड़ मारती दिख रही है. वीडियो में दोनों सड़क के किनारे खड़े होकर बहस कर रहे हैं. इसी बीच महिला कथित तौर पर 2 बार राइडर पर हाथ उठाती है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पर हाथ उठाने के आरोपों से घिरे रैपिडो राइडर सुहास ने भी वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है. सुहास ने दावा किया कि महिला ने ही उस पर पहले हमला किया था. उन्होंने कहा, 

महिला ने सुबह 9 बजे रैपिडो में बुकिंग की थी. मैंने उसे लोकेशन से पिक किया. वह पहले से ही जल्दबाजी में थी. मुझे बता रही थी कि कहां जाना है. मैं उसे जयनगर की तरफ से ले गया ताकि उसे ऑफिस पहुंचने में देरी न हो. मैं देरी होने के डर से जयनगर में मेन रोड से जाने से बचता हूं. 

सुहास ने बताया, 

अचानक रास्ते में एक कार आ जाने से गाड़ी रुक गई तो महिला मुझ पर उखड़ गई. मुझसे पूछने लगी कि मैंने क्या पढ़ाई की है और क्या मुझे गाड़ी चलाना आता भी है. मैंने उससे कहा कि मैं इसलिए इधर से आया क्योंकि ये एक शॉर्टकट है लेकिन उसने मुझे बोलने नहीं दिया. वह बिना सोचे-समझे कुछ भी बोले जा रही थी इसलिए मुझे गुस्सा आ गया और मैंने कह दिया कि ‘अपने राज्य वापस जाओ'. 

राइडर ने आगे कहा कि उन्होंने महिला से पेमेंट करने को कहा तब भी वह उस पर चिल्लाती रही. उसने उस पर हाथ भी उठाया. उन्होंने कहा,

मैंने उससे कहा कि तुम ऐसा नहीं कर सकती तो उसने मुझे टिफिन बॉक्स से मारा. मुझसे जितना हो सकता था मैंने शांत रहने की कोशिश की. मुझे पता है कि किसी महिला पर हाथ नहीं उठाना चाहिए. उसने मुझे दो बार मारा. मैंने उसे एक बार मारा.

हालांकि, महिला ने बाद में पेमेंट कर दिया था. राइडर ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी कम आती है. उन्होंने महिला को अपने ‘राज्य में वापस जाने के लिए’ कहा था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, बहस के दौरान महिला अंग्रेजी बोल रही थी जबकि राइडर कन्नड़ में बात कर रहा था. दोनों एक दूसरे की बात ठीक से समझ नहीं पा रहे थे. इसलिए मामला और बढ़ गया. 

राइडर के खिलाफ NCR दर्ज

मामले में पुलिस ने राइडर के खिलाफ NCR (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज की है. यह FIR से अलग होता है. FIR होने पर मामला कोर्ट तक जाता है, लेकिन NCR होने पर यह थाने तक ही सीमित रहता है. NCR के केस में पुलिस झगड़ा करने वालों को चेतावनी देती है. घटना दोबारा होती है तो पुलिस शिकायत आने पर FIR दर्ज करती है.

वीडियो: मथुरा में खुदाई के दौरान एक के बाद एक 6 मकान गिरे, DM-SSP ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement