The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Thief Robbed By Another Robbers Then went To Steal From Two Other Houses

सोना-नकदी लेकर भागे चोर को बदमाशों ने लूटा, उनसे छूटा तो फिर चोरी करने गया, इस बार...

कहते हैं, 'चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए'… वैसा ही कुछ राज ने किया. उसको खाली हाथ जाना गवारा नहीं लगा. सो फिर चोरी करने का मन बनाया और वापस उसी इलाके में चला गया. कथित तौर पर उसने वहां के दो घरों में फिर चोरी की और करीब 120 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए.

Advertisement
Bengaluru
बेंगलुरु में चोरी करने गया चोर खुद हुआ लूट का शिकार. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
11 दिसंबर 2025 (Published: 11:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'जैसी करनी, वैसी भरनी' वाली कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी. एक से बढ़कर एक कांड करने वाले सोचते हैं कि उनके साथ ये कहावत वाली सिचुएशन पेश नहीं आएगी. लेकिन हर कोई लकी नहीं होता पार्थ. कांड करने वालों के साथ भी कांड हो जाते हैं. और किसी-किसी के साथ तो हाथोहाथ होते हैं. बेंगलुरु के एक चोर के साथ यही हुआ. वो एक घर से सोना और कुछ रुपये चुराकर भाग रहा था. लेकिन अगले ही पल कुछ लुटेरों ने उसे लूट लिया. चोर भी ढीठ. लूट का शिकार होने के बाद वापस चोरी करने निकल पड़ा.

मामला बेंगलुरु के मंदूर इलाके का है. यहां अमृतहल्ली का रहने वाला इशय राज चोरी करने गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले राज मंदूर इलाके में बंद पड़े घर में चोरी करने गया था. उसने वहां से करीब 90 ग्राम सोना और 25 हजार रुपये चुराए. बाद में स्कूटर से भाग गया. स्कूटर को भी उसने एक कब्रिस्तान के पास से चुराया था.

सारा काम योजना के अनुसार चल रहा था. लेकिन अचानक रास्ते में चार लुटेरों की एंट्री हो जाती है. यहां सीन बिल्कुल फिल्मी हो गया. लुटेरों ने राज को चाकू दिखाकर रोक लिया और तलाशी लेने लगे. उनको राज के पास से सोना और कैश मिला. सब छीन लिया. राज को समझ आ गया था कि वह लुटेरों से लड़ नहीं पाएगा. इसलिए उसने कोई होशियारी नहीं की. बस इतना कहा कि घर जाने के लिए कुछ रुपये तो छोड़ दो. लुटेरों ने भी ‘बड़ा दिल’ दिखाते हुए चोर को 3 हजार रुपये दे दिए.

लेकिन कहते हैं, 'चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए'… वैसा ही कुछ राज ने किया. उसको खाली हाथ जाना गवारा नहीं लगा. सो फिर चोरी करने का मन बनाया और वापस उसी इलाके में चला गया. कथित तौर पर उसने वहां के दो घरों में फिर चोरी की और करीब 120 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए. ये मामला पुलिस के संज्ञान में उस वक्त आया, जब घर के मालिकों ने 23 नवंबर को अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: क्या आपकी कंपनी बिना सरकार से पूछे आपको निकाल सकती है? नए लेबर कोड ने साफ कर दिया

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से राज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राज के पास से 110 ग्राम सोना और 28 हजार रुपये कैश बरामद किए. राज ने अपने साथ हुई लूट के बारे में भी पुलिस को बताया. लेकिन उसकी बात पर भरोसा नहीं किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कब्रिस्तान के पास मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर हमें पता चला कि वो (चोर राज) सच कह रहा था. लुटेरों के गिरोह ने उस पर हमला किया और चाकू दिखाकर उससे सोना और पैसा लूट लिया.'

राज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे लूट के आरोप में मौनेश राव, दर्शन उर्फ पप्पू, चंदन और सुनील कुमार नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया.

वीडियो: इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या होता है?

Advertisement

Advertisement

()