42 साल की चुप्पी तोड़ी, 67 साल की रिटायर्ड प्रोफेसर ने पति पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया
महिला का आरोप है कि हाल ही में 22 नवंबर को घर की सफाई के दौरान आरोपी पति ने उन्हें जबरन कमरे में घसीटा, यौन उत्पीड़न किया, लात मारी, गला घोटा, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. यहां तक कि दोनों बेटों की हत्या की धमकी भी दी.

बेंगलुरु में एक 67 साल की रिटायर्ड सरकारी प्रोफेसर ने अपने 70 वर्षीय पति के खिलाफ मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शादी के 42 साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. महिला के पति ने हाल ही में पत्नी और दोनों बेटों को घर खाली करने का कानूनी नोटिस भेजा था. जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने गोविंदराजनगर पुलिस स्टेशन में शनिवार, 13 दिसंबर को ये केस दर्ज कराया. ये मामला उस समय सामने आया जब उनके पति ने हाल ही में पत्नी और दोनों बेटों को घर खाली करने का कानूनी नोटिस भेजा था. संपत्ति केवल उनके पति के नाम पर रजिस्टर्ड है.
1993 में पति की नौकरी चली गईमहिला कर्नाटक के कई कॉलेजों में प्रिंसिपल रह चुकी हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन युवा पीढ़ी को पढ़ाने में लगा दिया. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके पति उनकी सफलता से जलते थे. वो उनकी पीएचडी और प्रमोशन का मजाक उड़ाते और उन्हें कमतर दिखाते थे. 1983 में दोनों की शादी हुई थी. बाद में 1993 में पति की नौकरी चली गई. और वो पूरी तरह पत्नी की कमाई पर निर्भर हो गए. फिर भी, उन्होंने प्रोफेसर के ऊपर आर्थिक नियंत्रण रखा और कथित तौर पर उन्हें अपनी सैलरी, पेंशन, ग्रेच्युटी और संपत्तियां अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.
शिकायत के अनुसार, शादी के 42 सालों के दौरान पति ने कथित तौर पर लगातार पत्नी का उत्पीड़न किया. महिला का आरोप है कि हाल ही में 22 नवंबर को घर की सफाई के दौरान आरोपी पति ने उन्हें जबरन कमरे में घसीटा, यौन उत्पीड़न किया, लात मारी, गला घोटा, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. यहां तक कि दोनों बेटों की हत्या की धमकी भी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरी घटना घर में बच्चों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना के बाद महिला को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई. वो हार्ट पेशेंट हैं और बायपास सर्जरी करवा चुकी हैं. पति के हमले के बाद उन्होंने मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट लिया और पुलिस में शिकायत की.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इनमें पति द्वारा क्रूरता, महिला की गरिमा भंग करने का प्रयास, आपराधिक धमकी और चोट पहुंचाना शामिल है. आरोपी की उम्र को देखते हुए उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है.
वीडियो: राजकोट में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

.webp?width=60)

