The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh Police Arrest Muslim Minor Mothers Accused Girl Sexual Harassment Budaun

UP में 4 नाबालिगों ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया, पुलिस ने उनकी मांओं को ही गिरफ्तार कर लिया

चारों आरोपी 13 साल से भी कम उम्र के हैं.

Advertisement
UP, Budaun
यूपी के बदायूं में चार मुस्लिम नाबालिग लड़कों ने 8वीं की छात्रा के साथ की छेड़खानी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
20 दिसंबर 2025 (Published: 10:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में कक्षा 8 की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इसमें यूपी पुलिस ने 4 नाबालिग आरोपियों की मांओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी लड़कों की माताओं पर बच्चों को 'सही संस्कार न देने' का आरोप लगाया है.

मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां मुस्लिम समुदाय के 4 नाबालिग लड़कों ने स्कूल जाती छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चारों आरोपी 13 साल से भी कम उम्र के हैं. जब इस मामले से जुड़ी जानकारी के लिए बदायूं के SSP बृजेश कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उनके PRO (Public Relation Officer) ने मामले की जानकारी न होने की बात कही.

उसहैत पुलिस स्टेशन के SHO अजय पाल सिंह ने बताया कि बुधवार, 17 दिसंबर को छात्रा के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने यह आरोप लगाया कि उसी गांव के चार लड़कों ने स्कूल जाते और लौटते समय छात्रा पर अश्लील टिप्पणियां करते हुए और उसे परेशान किया.

आरोपियों के खिलाफ BNS और POCSO की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. SHO अजय पाल सिंह ने आगे बताया कि चारों आरोपी नाबालिग हैं. इसलिए शुक्रवार,19 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए BNS की धाराओं के तहत उनकी मांओं को गिरफ्तार कर लिया गया. SHO का कहना है कि नाबालिग के खिलाफ ऐसे अपराधों में माता-पिता को नोटिस जारी किया जाता है.

जब SHO सिंह से माताओं की गिरफ्तारी पर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा,

'ये चारों लड़के बदतमीज हैं और कुख्यात अपराध में लिप्त रहने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे अपराधियों के माता-पिता को एक संदेश और सबक दिया जाना चाहिए. क्योंकि वो अपने बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं सिखा पाते. और उनकी बेहतर परवरिश नहीं करते. जिसके कारण से वे ऐसे आपराधिक काम करते हैं.'

SHO सिंह ने बताया कि चारों नाबालिगों के पिता उत्तर प्रदेश से बाहर काम करते हैं. जब वो घर लौटेंगे, तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि आरोपियों के मांओं को उसी दिन SDM कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उन्हें जमानत मिल गई. 

वीडियो: क्या ईश्वर का अस्तित्व है? जावेद अख्तर और मुफ्ती शमाइल नदवी की बहस का क्या नतीजा निकला?

Advertisement

Advertisement

()