The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Nursing student frames Cab driver in false rape charges to escape boyfriends question

कैब ड्राइवर से संबंध बनाए, बॉयफ्रेंड से कहा 'बलात्कार हुआ', बेंगलुरु गैंगरेप केस का सच सामने आया

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर मामले को बनासवाड़ी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. छात्रा के बयान के आधार पर ड्राइवर को उसके पूर्वी बेंगलुरु स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर ने लगातार अपनी बेगुनाही का दावा किया. पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले की सच्चाई सामने आ गई.

Advertisement
Bengaluru Nursing student frames Cab driver in false rape charges to escape boyfriends question
पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने गैंगरेप की कहानी गढ़ी ताकि बॉयफ्रेंड के सवालों से बच सके. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
10 दिसंबर 2025 (Published: 08:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में 'नर्सिंग स्टूडेंट से गैंगरेप' का मामला झूठा साबित होता दिख रहा है. 22 वर्षीय युवती ने एक कैब ड्राइवर और एक अन्य शख्स पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस की जांच में कथित तौर पर ये सामने आया है कि लड़की के कैब ड्राइवर से सहमति से शारीरिक संबंध थे. पता चला कि लड़की के गले पर एक घाव था, जिसे 'लव बाइट' बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे डर था कि उसका बॉयफ्रेंड इसे लेकर उससे सवाल करेगा. इसी से बचने के लिए उसने कैब ड्राइवर पर गैंगरेप का आरोप लगा दिया.

लड़की केरल की रहने वाली है. वो बेंगलुरू के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. उसने 6 दिसंबर को मडिवाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया कि 2 दिसंबर की रात 33 वर्षीय कैब ड्राइवर और उसके कुछ साथियों ने एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के पास उसके साथ रेप किया. शिकायत में लड़की ने बताया कि स्टेशन पहुंचने के बाद उसने एर्नाकुलम में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया. बताया कि वो सुबह ट्रेन से आ रही है. लेकिन रास्ते में कथित तौर पर कैब ड्राइवर और उसके साथियों ने उसका गैंगरेप किया.

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर मामले को बनासवाड़ी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. छात्रा के बयान के आधार पर ड्राइवर को उसके पूर्वी बेंगलुरु स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर ने लगातार अपनी बेगुनाही का दावा किया. पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले की सच्चाई सामने आ गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच और वॉट्सऐप चैट से मालूम हुआ कि लड़की ने सहमति से आरोपी से संबंध बनाए थे. बाद में बॉयफ्रेंड ने लड़की से उसकी गर्दन पर लगे खरोंच के निशानों के बारे में सवाल किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने बॉयफ्रेंड से दावा कर दिया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था. इसके बाद वे दोनों पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी कहानी बदल दी. वीडियो में साफ दिखा कि रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक छात्रा और ड्राइवर स्टेशन के आसपास घूमते रहे. वो कई बार कैब में अंदर-बाहर होते दिखे, लेकिन कहीं कोई जबरदस्ती या डर का माहौल नहीं दिखा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच सहमति भरा व्यवहार साफ झलक रहा था. छात्रा ने दावा किया था कि रेप में कैब ड्राइवर के साथ उसके साथी भी शामिल थे, लेकिन सीसीटीवी में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.

रिपोर्ट के मुताबिक युवती और ड्राइवर दोनों केरल के रहने वाले हैं. आरोपी दो बच्चों का पिता है. वो युवती को पहले से जानता था. 3 दिसंबर की सुबह छात्रा ट्रेन में सवार हो गई. जब उसके बॉयफ्रेंड ने गले पर लगे निशानों पर सवाल उठाए, तो वो घबरा गई और झूठी कहानी गढ़ ली.

पुलिस ने ड्राइवर के वॉट्सऐप मैसेज भी चेक किए. 3 दिसंबर से ही छात्रा ने उसे कई मैसेज भेजे थे, जो ‘सहमति की ओर इशारा’ कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए छात्रा को बुलाया. उसने कबूल किया कि उसने गैंगरेप की कहानी गढ़ी ताकि बॉयफ्रेंड के सवालों से बच सके.

इस मामले में आगे की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. ड्राइवर अभी भी पुलिस हिरासत में है.

वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()