The Lallantop
Advertisement

व्लॉगर मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, शव के सामने बैठकर दो दिन तक...

बेंगलुरु के होटल रॉयल लिविंग में व्लॉगर माया गोगोई और आरव हनोय ने 23 नवंबर को एंट्री ली थी. दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने किसी धारदार हथियार से माया की हत्या कर दी.

Advertisement
Bengaluru Man Accused Of killing his Vlogger Girlfriend
पुलिस ने आरोपी आरव हनोय को बेंगलुरु से ही अरेस्ट कर लिया है. | फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. ये घटना 24 नवंबर की है. असम की रहने वाली मृतक व्लॉगर माया गोगोई अपने कथित बॉयफ्रेंड आरव हनोय के साथ एक होटल में रुकी थी. कुछ घंटे बाद उसकी हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने आरोपी आरव हनोय को बेंगलुरु से ही अरेस्ट कर लिया है.

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि व्लॉगर माया गोगोई और आरव हनोय ने 23 नवंबर को होटल रॉयल लिविंग में एंट्री ली थी. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई, इस दौरान आरोपी ने किसी धारदार हथियार से माया की हत्या कर दी. पुलिस को शुरुआती जांच में ये भी पता लगा है कि माया आरव के साथ रिश्ता तोड़ना चाहती थी, जिस वजह से दोनों में कहासुनी शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी आरव मर्डर के बाद दो दिन तक माया शव के सामने बैठा रहा और सिगरेट पीता रहा. इसके बाद जब शव से बदबू आनी शुरू हुई, तो वो कैब लेकर होटल से भाग गया.

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरव को?

होटल के कमरे में शव मिलने के बाद स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी आरव के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की. उसकी तलाश में उत्तरी कर्नाटक और केरल में पुलिस की तीन टीमें भेजी गईं.

पुलिस ने बताया कि आरव हत्या के बाद उत्तरी कर्नाटक भाग गया था और फिर गिरफ्तारी से बचने के लिए वो उत्तर भारत के कई राज्यों में गया. शुक्रवार, 29 नवंबर को वो फिर बेंगलुरु लौटा. और इसी दौरान उसे एयरपोर्ट के पास स्थित देवनहल्ली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस उपायुक्त डी देवराज ने कहा, 'हत्या करने के बाद आरव पहले उत्तरी कर्नाटक के रायचूर गया, फिर मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान होते हुए वाराणसी पहुंचा. जैसे ही वह बेंगलुरु लौटा, उसे एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.'

पुलिस के मुताबिक असम की माया गोगोई बेंगलुरु में अपनी बहन के साथ रहती थी. उसने शुक्रवार, 22 नवंबर को अपनी बहन को फोन करके बताया था कि वह घर नहीं आएगी, क्योंकि रात में वो ऑफिस की एक पार्टी में शामिल हो रही है. इसके बाद उसने शनिवार को एक और मैसेज भेजा, जिसमें कहा कि वो आज भी घर नहीं आएगी, क्योंकि आज रात भी उसे एक पार्टी में जाना है.

ये भी पढ़ें:- महिला ने की आत्महत्या, डीएसपी पर उकसाने और घूस मांगने का आरोप

माया की बहन ने पुलिस को बताया कि केरल का रहने वाले आरव हनोय और माया की जान पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी. पिछले छह महीने से दोनों रिलेशनशिप में थे.

वीडियो: बेंगलुरु पीजी मर्डर केस का आरोपी भोपाल से अरेस्ट, सीसीटीवी में और क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement