बेंगलुरु एयरपोर्ट के अंदर पढ़ी जा रही थी नमाज, बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया को लपेटे में ले लिया
Bengaluru Airport Namaz row: भाजपा ने कर्नाटक सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हाई सिक्योरिटी वाली जगह पर इस तरह के काम की अनुमति कैसे दी गई. पार्टी के प्रवक्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री और IT मंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने इसकी मंज़ूरी दी थी.

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर कथित तौर पर नमाज पढ़े जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. भाजपा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल के अंदर नमाज पढ़ने की इजाजत कैसे दी जा सकती है. भाजपा ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे से पूछा है कि क्या आपने इसकी मंजूरी दी है.
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने बेंगलुरू एयरपोर्ट में कुछ लोगों के नमाज पढ़ने की तस्वीर और वीडियो शेयर किए हैं. विजय प्रसाद के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 की है. उन्होंने एक्स पर इससे जुड़ी पोस्ट करते हुए लिखा,
राज्य सरकार से पूछे सवालबेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी2 टर्मिनल के अंदर इसकी इजाज़त कैसे दी जा सकती है? माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री प्रियंक खरगे क्या आप इसे मंज़ूर करते हैं? क्या इन लोगों ने हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट के क्षेत्र में नमाज़ पढ़ने के लिए पहले से इजाजत ली थी? जब RSS संबंधित अधिकारियों से इजाजत लेकर पाठ संचलन करता है, तो सरकार आपत्ति क्यों करती है. वहीं प्रतिबंधित सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आँखें मूंद लेती है? क्या यह इतने संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है?
विजय प्रसाद ने सोमवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए फिर अपने सवालों को दोहराया. उन्होंने कर्नाटक सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हाई सिक्योरिटी वाली जगह पर इस तरह की गतिविधि की अनुमति कैसे दी गई. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के मुख्यमंत्री और IT मंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस काम की मंज़ूरी देते हैं. इन लोगों ने एयरपोर्ट में नमाज़ पढ़ने के लिए पहले से इजाजत ली थी क्या. उन्होंने पूछा कि क्या यह गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है? ये दोहरे मापदंड क्यों?
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी पाप करेगी, EC पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर निशाना
विजय प्रसाद ने कहा कि बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन पुलिस या किसी अन्य व्यक्ति ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. यह कांग्रेस सरकार के दोहरे मानदंड को दिखाता है. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह एक समुदाय के वर्ग का सीधा तुष्टिकरण है. भाजपा के इन सवालों पर फिलहाल कर्नाटक सरकार का जवाब नहीं आया है.
वीडियो: उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह बोले- “मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं”


