'बीजेपी पाप करेगी, EC पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर निशाना
Bihar Assembly Election के दूसरे फेज से पहले महागठबंधन के सीएम फेस Tejashwi Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव में गड़बड़ी कर रहा है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आयोग से पूछा कि चुनाव में बीजेपी शासित प्रदेशों से ही सुरक्षा बल क्यों बुलाई गई? उनका दावा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी शासित राज्यों की 208 कंपनियां लगाई गई हैं. और 68 प्रतिशत पुलिस ऑबजर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं.
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह पर भी चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लियाहम चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. समस्तीपुर में वीवीपैट की पर्चियां फेंकी हुई मिली थी. लोग डरे हुए हैं. घबराए हुए हैं. गृह मंत्री को कोई काम नहीं है पटना में डेरा बनाए हुए हैं. कई बड़े-बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है. निर्देश दिए गए हैं, कहां गड़बड़ी करनी है. चुनाव से पहले किन-किन लोगों को उठाना है ये बताया जा रहा है. ये बौखलाहट बता रही है कि ये लोग जाने वाले हैं.हम लोगों की पैनी नजर है. ये सूचना हमें उन अधिकारियों से मिली है जिन्हें ये निर्देश दिए गए हैं. 4 दिन बाद भी चुनाव आयोग ने पहले फेज में कितने महिला और पुरुष वोटर्स ने वोटिंग की इसका आंकड़ा नहीं दिया है. ये क्यों छिपाया जा रहा है? ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है. लगता है बीजेपी जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उस पर पर्दा डालेगा.
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमत्री को अपना विजन बताना चाहिए कि अगले पांच साल में बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे. लेकिन वो इसके बजाए तरह-तरह के गाने गा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा,
प्रधानमंत्री पर अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोपआज कल लगता है कि प्रधानमंत्री कोई वेबसीरीज देख रहे हैं. उनके पास इतना फुर्सत का समय है! तेजस्वी कलम बांटा, नौकरी बांटा लेकिन पीएम को नहीं दिखा. उनको सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और संजय जायसवाल का फर्जीवाड़ा भी नहीं दिखा.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर अपराधियों को जगह दी जा रही है. सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाया और एयरपोर्ट पर उनकी पीठ ठोंकी. उन्होंने सवाल उठाया,
14 जनवरी को खाते में 30 हजारअनंत सिंह, सुनील पांडेय, राजबल्लभ यादव, हुलास पांडेय, आनंद मोहन और मनोरमा देवी साधु महात्मा है? जिन्हें या फिर उनके परिवार को एनडीए से टिकट मिला है और प्रधानमंत्री ने उनके लिए प्रचार किया है.
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन माता बहनों के खाते में 'माई बहिन मान योजना' के माध्यम से 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर महीने के 2.5 हजार के हिसाब से एक साल के तीस हजार रुपए एक साथ ट्रांसफर किए जाएंगे.
वीडियो: जमघट: कन्हैया कुमार ने तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी बताई


