The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bathinda murder case update influencer kanchan Kamal Kaur Bhabhi 2 arrested

कमल कौर हत्या: यूनिवर्सिटी के पास मिला था जला हुआ शव, इंफ्लुएंसर के कॉन्टेंट से नाराज थे हत्यारे

Bathinda Murder Case: लुधियाना की रहने वाली इंफ्लुएंसर Kanchan Kumari Kamal Kaur एक इवेंट प्रमोशन के लिए बठिंडा गई हुई थीं. इसके बाद से उनका परिवार से संपर्क टूट गया. छानबीन के दौरान उनका जला हुआ शव बरामद हुआ.

Advertisement
bathinda murder case update influencer kanchan Kamal Kaur Bhabhi 2 arrested
पुलिस ने कंचन कुमारी का जला हुआ शव कार से बरामद किया था (फोटो: आजतक)
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कंचन कुमारी का जला हुआ शव बुधवार, 11 जून को बठिंडा में एक कार से मिला था. पुलिस ने बताया कि तीसरा और मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

पंजाबी इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या

आजतक से जुड़ीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना की रहने वाली कंचन कुमारी को सोशल मीडिया पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से भी जाना जाता था. उनके फेसबुक पर लगभग 7.7 लाख , इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख और यूट्यूब पर 2.7 लाख फॉलोअर्स हैं. बीते बुधवार को कंचन कुमारी का जला हुआ शव आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में एक कार के अंदर मिला. पुलिस ने बताया कि शव जिस कार में मिला, वह कार भी कमल कौर की ही थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शक हुआ कि युवती की हत्या कहीं और हुई होगी और उसके शव को कार में रखकर यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ा कर दिया गया होगा. 

SP (सिटी) नरिंदर सिंह ने बताया कि कंचन 9 जून को एक इवेंट प्रमोशन के लिए बठिंडा रवाना हुई थी. इसके बाद से उसका परिवार से संपर्क टूट गया. काफी खोजबीन हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. छानबीन के दौरान उनका शव बरामद हुआ.

इसलिए की हत्या!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार, 13 जून को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान पंजाब के मोगा के रहने वाले जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन जिले के निमरतजीत सिंह (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तीसरा और मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह भी मोगा का ही रहने वाला है और फरार है. रिपोर्ट के मुताबिक कंचन पर आरोप लगता था कि वो पिछले काफी समय से विवादित और डबल मीनिंग वाले वीडियो पोस्ट कर रही थीं, जो अक्सर वायरल हो जाते थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने कुमारी के ऑनलाइन कॉन्टेंट पर आपत्ति जताई थी और कथित तौर पर मांग की कि वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'कौर' सरनेम हटा दें.

पुलिस के मुताबिक, कंचन कुमारी की मां गिरजा देवी ने बताया कि अमृतपाल उनके घर आया था और कंचन से एक प्रमोशनल इवेंट के लिए बठिंडा जाने की अपील की थी, लेकिन कंचन ने इनकार कर दिया था. फिर 9 जून को जसप्रीत और निमरतजीत उनके घर आए. इसके बाद कुमारी उनके साथ चली गई. 

ये भी पढ़ें: 17 साल की पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार सना यूसुफ की हत्या, हमलावर ने घर में घुसकर मारी गोली

पुलिस ने आगे बताया कि 9 और 10 जून की दरम्यानी रात करीब 1 बजे दोनों आरोपी कथित तौर पर कंचन को एक सुनसान जगह पर ले गए और उनकी हत्या कर दी. आरोपियों ने उनके शव को गाड़ी के पीछे रखा और 10 जून की सुबह करीब 5.30 बजे अस्पताल की पार्किंग में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बताया कि जसप्रीत ने वह गाड़ी चलाई, जिसमें कंचन का शव मिला. जबकि निमरतजीत ने एक अलग गाड़ी में उसका पीछा किया. पुलिस ने बताया कि कंचन के शव को पार्किंग एरिया में छोड़ने के बाद दोनों निमरतजीत वाली गाड़ी में बैठकर भाग गए.

बठिंडा की SSP अमनीत कौर कोंडल ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों को अपराध में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके मुताबिक मुख्य आरोपी अमृतपाल पर पहले भी अमृतसर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा चुका है. अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: राजा रघुवंशी मर्डर केस: बहन क्यों Troll? राजा के शादी के Videos में क्या दिखा?

Advertisement