The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bareilly Namaz In Empty House UP Police detain 12 people video

खाली घर में पढ़ी जा रही थी सामूहिक नमाज, यूपी पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया

UP Police ने बताया कि बीते कई हफ्तों से एक खाली घर का इस्तेमाल मदरसे के तौर पर किया जा रहा था और सामूहिक नमाज अदा की जा रही है. Bareilly की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
bareilly Namaz In Empty House
घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. (फोटो: आजतक)
pic
कृष्ण गोपाल राज
font-size
Small
Medium
Large
19 जनवरी 2026 (Published: 08:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि यहां खाली पड़े एक मकान में बिना अनुमति के नमाज अदा की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि इस मकान का इस्तेमाल कथित तौर पर अस्थायी मदरसे के रूप में भी किया जा रहा था. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला बरेली जिले के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव का है. यहां बीते कई हफ्तों से एक खाली घर का इस्तेमाल कथित तौर पर मदरसे के तौर पर किया जा रहा था और सामूहिक नमाज अदा की जा रही है. ग्रामीणों ने इसे लेकर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी. 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में खाली घर के अंदर सामूहिक नमाज अदा करते लोग दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया है.

सूचना मिलते ही बिशारतगंज पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंची. इस दौरान नमाज पढ़ रहे 12 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन लोग फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि खाली मकान हनीफ नाम के एक व्यक्ति का है और इसका इस्तेमाल अस्थायी रूप से जुमा की नमाज के लिए किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब लिखित अनुमति या वैध दस्तावेज मांगे गए तो पेश नहीं किए गए.

bareilly Namaz In Empty House
पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. (फोटो: आजतक)

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, गिरफ्तार अहद शेख के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई

एसपी (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने कहा कि मोहम्मदगंज गांव के लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई की. उन्होंने कहा,

बिना परमिशन के किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि या सभा आयोजित करना कानून का उल्लंघन है. अगर ऐसी गतिविधियां दोहराई जाती हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए 12 लोगों पर शांति भंग करने से संबंधित धाराओं के तहत चालान किया गया और बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें जमानत दे दी. फरार तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है.

वीडियो: सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर योगी ने क्या बयान दिया

Advertisement

Advertisement

()