The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kashmiri man arrested attempts to offer namaz inside Ram Mandir Ayodhya

राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, गिरफ्तार अहद शेख के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने और रोके जाने पर नारे लगाने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति अहद शेख को हिरासत में लिया गया है. इस घटना से राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
Ram mandir namaz
राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाला हिरासत में (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
10 जनवरी 2026 (Updated: 10 जनवरी 2026, 06:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. बताया गया कि नमाज पढ़ने से रोके जाने पर उसने नारेबाजी की. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल अहद शेख के रूप में हुई है, जो कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 55 साल है. कड़ी सुरक्षा वाले मंदिर परिसर में एंट्री पाने के बाद वह सीता रसोई के पास बैठ गया और कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा. 

इस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी और तुरंत उसे रोका गया. इंडिया टुडे के सूत्रों का दावा है कि रोके जाने पर उस व्यक्ति ने नारे लगाए. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये घटना 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी सालगिरह से 12 दिन पहले हुई है, जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले अहद शेख को मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे अयोध्या पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जांच और खुफिया एजेंसियां उससे और ज्यादा पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके इरादों का पता लगाया जा सके. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि वह अयोध्या क्यों आया था और क्या इसमें कोई और व्यक्ति शामिल था? जांच के दौरान अहद शेख के पास से काजू और किशमिश बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अजमेर जाने की योजना बना रहा था.

मानसिक बीमार है अहद शेख

इंडिया टुडे से जुड़े अशरफ की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि अहद शेख की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इंडिया टुडे के पास मौजूद इलाज से जुड़े कागजात और शोपियां में रहने वाले उनके परिवार की बताई जानकारी से भी यही बात सामने आती है. शेख के बेटे इमरान ने इंडिया टुडे को बताया कि उनके पिता का इलाज श्रीनगर के एक मनोरोग अस्पताल (साइकेट्रिक हॉस्पिटल) में चल रहा था. इमरान ने यह भी बताया कि उनके पिता ज्यादातर समय घर से बाहर रहते थे. वह कश्मीर या देश के किसी भी हिस्से में जाने के बारें परिवार को कुछ नहीं बताते थे.

m
अहद शेख के इलाज के कागज (india today)

राम मंदिर वाले वाकये के बाद शनिवार, 10 जनवरी की  शाम को शोपियां पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची थी और परिवार के सदस्यों तथा पड़ोसियों से अब्दुल अहद शेख के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी. 

इस घटना के बाद राम मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसियां समीक्षा कर रही हैं. जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अयोध्या अगले हफ्ते मकर संक्रांति के उत्सव की तैयारी कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसे लेकर सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई है. 

वीडियो: नीरज चोपड़ा की कंपनी के नाम का पौराणिक कथाओं से क्या संबंध है?

Advertisement

Advertisement

()