हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, असम में बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी 40% तक पहुंच सकती है
सरमा ने कहा है कि भाजपा के सभी विधायकों और बूथ-लेवल एजेंट्स (BLAs) को निर्देश दिया गया है कि वो मतदाता सूची के इस स्पेशल रिवीजन के दौरान किसी भी ‘संदिग्ध व्यक्ति’ को तुरंत फ्लैग करें.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में बांग्लादेशी मुसलमानों की आबादी पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी मूल के मुसलमानों (जिन्हें अक्सर 'मियां मुस्लिम' कहा जाता है) की संख्या राज्य की कुल आबादी का लगभग 40 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.
सीएम सरमा ने ये दावा गुरुवार, 8 जनवरी को एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक असम के सीएम ने कहा,
"अगली जनगणना असम के लिए और अधिक दुर्भाग्यपूर्ण समाचार लेकर आएगी. बांग्लादेशी मुसलमानों की संख्या राज्य की कुल आबादी के करीब 40 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी."
उन्होंने चिंता जताई कि पिछले कई दशकों से राज्य में बांग्लादेशी मूल के लोगों की आबादी लगातार बढ़ रही है, जिससे जनसांख्यिकीय संरचना में गहरा बदलाव आ रहा है. पिछले साल जुलाई में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया था कि यदि जनसंख्या की वर्तमान वृद्धि दर इसी तरह बनी रही, तो साल 2041 तक असम में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं की आबादी के लगभग बराबर हो जाएगी.
2011 की जनगणना के अनुसार, उस समय असम की कुल जनसंख्या 3.12 करोड़ थी. जिसमें हिंदुओं की संख्या 1.92 करोड़ (61.47 प्रतिशत) और मुसलमानों की संख्या 1.07 करोड़ (34.22 प्रतिशत) थी. सरमा ने कहा है कि भाजपा के सभी विधायकों और बूथ-लेवल एजेंट्स (BLAs) को निर्देश दिया गया है कि वो मतदाता सूची के इस स्पेशल रिवीजन के दौरान किसी भी ‘संदिग्ध व्यक्ति’ को तुरंत फ्लैग करें. उन्होंने साफ कहा,
"हम पूरी कोशिश करेंगे कि सारे संदिग्ध मियां मुस्लिम वोट्स कट जाएं. मैंने सभी MLAs और BLAs को इंस्ट्रक्ट किया है कि वो किसी भी डाउटफुल व्यक्ति को फ्लैग करें और सही प्रोसेस के तहत शिकायत दर्ज करवाएं."
विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए सरमा बोले,
कांग्रेस को घेरा"अगर कांग्रेस या कोई भी पार्टी ये मानती है कि कोई योग्य नाम गलती से हटाया गया है, तो वो प्रशासन के पास जाकर सही फॉर्म भरकर आवेदन कर सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं, बल्कि सही प्रोसेस फॉलो करके नाम जुड़वाएं या हटवाएं."
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी अब राज्य में अस्तित्व खो चुकी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा:
"अवैध बांग्लादेशियों को छोड़कर, कौन सा देश का नागरिक कांग्रेस को वोट देगा?"
उन्होंने आगे कहा कि मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का कोई असर नहीं पड़ेगा. सरमा ने कहा,
"मैं उन्हें जमीन पर काम करते नहीं देख रहा. जब हम विपक्ष में थे, तो दिन-रात मैदान में थे. लेकिन इन लोगों ने तो हथियार ही डाल दिए हैं."
बीजेपी की सीट-शेयरिंग को लेकर सरमा ने बताया कि इस पर फैसला 15 फरवरी तक हो जाएगा.
वीडियो: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मुस्लिम प्रवासियों, राहुल गांधी और कांग्रेस की राजनीति पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)

