बांग्लादेश फिर सुलगा, ढाका समेत कई जगहों पर फैली हिंसा, भारत के खिलाफ नारे
Bangladesh Violence: प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रमुख अखबारों की बिल्डिंग में तोड़फोड़ की और आग लगाई. कुछ पत्रकारों को भीड़ ने सड़क पर पीटा भी. ढाका की सड़कों पर जुटी हजारों की भीड़ ने हिंसा और आगजनी की. प्रदर्शनकारियों ने भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर धरना भी दिया. इस दौरान भारत विरोधी नारे लगाए गए.

बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. राजधानी ढाका समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इस बार उग्रवादियों के निशाने पर भारत और भारतीय भी हैं. पूरे बवाल के केंद्र में है एक बांग्लादेशी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत. गुरुवार, 18 दिसंबर को जैसे ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हादी की मौत की पुष्टि की, देश के अलग-अलग इलाकों में हिंसा फैल गई. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रमुख अखबारों की बिल्डिंग में तोड़फोड़ की. इसके अलावा भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर के घर के बाहर पत्थरबाजी भी की गई. कुछ जगहों पर भारत के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
हादी की मौत के बाद भड़की हिंसामालूम हो कि 12 दिसंबर को बांग्लादेश के इंकलाब मंच के संयोजक उस्मान हादी को एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद गोली मार दी गई थी. इसके बाद उनका इलाज सिंगापुर के एक अस्पताल में कराया जा रहा था. हादी एक विवादित शख्सियत थे और भारत विरोधी बयानबाजी के लिए भी जाने जाते थे. बांग्लादेश में जुलाई 2024 में हुए देशव्यापी उग्र आंदोलन में भी हादी ने हिस्सा लिया था. हालांकि इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. गुरुवार को उनकी मौत की खबर मिली. इसके बाद अलग-अलग इलाकों पर भीड़ जमा होने लगी और हिंसा शुरू हो गई.

इंडिया टुडे के मुताबिक उग्रवादियों की भीड़ ने बांग्लादेश के सबसे बड़े अखबार डेली प्रोथोम आलो के दफ्तर में तोड़फोड़ की. एक अन्य अखबार डेली स्टार के दफ्तर पर भी तोड़फोड़ हुई. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उनके दफ्तरों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियोज में लोग अखबारों के दफ्तरों में लाठियों से हमला करते और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. प्रोथोम आलो के सामने सड़क पर आग भी लगी हुई दिखी. भीड़ द्वारा कुछ पत्रकारों को पीटने की भी खबरें हैं. ढाका की सड़कों पर भारी भीड़ उतरी और हिंसा और आगजनी की.
एएनआई के अनुसार शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर फैलने के बाद प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने चट्टोग्राम में भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर धरना दिया. इन लोगों ने हादी की हत्या के विरोध में नारे लगाए. साथ ही "भारतीय आक्रामकता को खत्म करो!", "लीग (अवामी लीग) से जुड़े लोगों को पकड़ो और मार डालो!" जैसे अवामी लीग और भारत विरोधी नारे भी लगाए. बाद में पुलिस अधिकारियों ने दखल दिया और प्रदर्शनकारियों को परिसर से पीछे धकेल दिया.
यह भी पढ़ें- '24 घंटे में भारत छोड़ दो', असम सरकार ने 15 'विदेशियों' को अल्टिमेटम दिया है
यूनुस ने देश को संबोधित कियाइधर, उस्मान हादी की मौत और उसके बाद देशभर में फैली हिंसा के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार देर रात देश को संबोधित किया. उन्होंने उस्मान हादी को शहीद बताया और उनकी मौत पर शुक्रवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया. साथ ही यूनुस ने लोगों से शांति की अपील की. यूनुस ने कहा कि जो लोग इस जघन्य हत्या में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कृपया धैर्य और शांति बनाए रखें, जांच होने दें और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की मदद करें. यूनुस ने यह भी घोषणा की कि बांग्लादेश सरकार उस्मान हादी की पत्नी और उसके बच्चे के देखरेख की जिम्मेदारी लेगी.
वीडियो: पश्चिम बंगाल में एक गर्भवती महिला को जबरन बांग्लादेश वापिस भेजा गया, कोर्ट ने क्या कहा?

.webp?width=60)

