The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bangladesh Hindu man burned alive family calls it planned murder

बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाकर मार डाला, दुकान के शटर पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Bangladesh में 23 साल के हिंदू युवक को एक गैराज के अंदर जलाकर मार डाला गया. हमलावरों ने दुकान के शटर पर बाहर से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे लपटें तेजी से अंदर फैल गईं.

Advertisement
Bangladesh Hindu man burned alive
पीड़ित की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
25 जनवरी 2026 (Updated: 25 जनवरी 2026, 10:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. देश भर से कई ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें या तो किसी अल्पसंख्यक को मार दिया गया या उनके घरों को आग लगा दी गई. शुरुआत दीपू चंद्र दास की हत्या से हुई. अब खबर आ रही है कि एक 23 साल के हिंदू युवक को एक गैराज के अंदर जलाकर मार डाला गया. परिवार ने इस घटना को ‘सुनियोजित हत्या’ (प्लांड मर्डर) करार दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला नरसिंगडी जिले का है. पीड़ित की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है, जो कई सालों से गैराज में काम कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमला शुक्रवार, 23 जनवरी देर रात उस वक्त हुआ, जब चंचल गैराज में सो रहा था. हमलावरों ने दुकान के शटर पर बाहर से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे लपटें तेजी से अंदर फैल गईं.

घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने में आया है, जिसमें एक शख्स को दुकान के बाहर आग लगाते हुए दिखाया गया है. स्थानीय लोगों ने दमकल को फोन किया. नरसिंगडी फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद गैरेज के अंदर से चंचल का जला हुआ शव बरामद किया गया. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंचल लंबे वक्त तक आग में फंसा रहा और दर्दनाक मौत मर गया. परिवार ने इस घटना को ‘सुनियोजित हत्या’ करार दिया है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ कड़ी सजा की मांग की है. चंचल मूल रूप से कुमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था और काम के सिलसिले में नरसिंगडी में रह रहा था. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.

ये भी पढ़ें: 'चलते-फिरते मुर्दों की तरह जी रहे हैं...', बांग्लादेश के इस हिंदू शख्स ने बताए देश के हालात

इस हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस का कहना है कि मौके से जरूरी सबूत जुटाए गए हैं. CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. स्थानीय हिंदू नेताओं ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दोषियों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है.

पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. यह सिलसिला भारत विरोधी कट्टरपंथी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद तेज हुआ. 18 दिसंबर को एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और बाद में ईशनिंदा के आरोप लगाकर उन्हें जला दिया गया. तब से लेकर अब तक हिंसा की घटनाएं जारी हैं.

वीडियो: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू को भीड़ ने ज़िंदा जलाया!

Advertisement

Advertisement

()