The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bangladesh high commission protest delhi against Dipu Chandra Das lynching

दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, बांग्लादेश दूतावास के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली स्थित Bangladesh High Commission के बाहर हिंदू संगठनों ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश सरकार ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की है.

Advertisement
bangladesh high commission protest delhi
दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी (फोटो: ITG)
pic
अर्पित कटियार
23 दिसंबर 2025 (Published: 02:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते हफ्ते बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके विरोध में दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठनों ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश सरकार ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की है और घटना पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय राजदूत को तलब किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन शामिल हैं. विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए 23 दिसंबर की सुबह से ही हाई कमीशन के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इलाके को तीन स्तरों की बैरिकेडिंग से सुरक्षित कर दिया गया था और 15,000 अतिरिक्त पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया था.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद, पुलिस को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिन्होंने बैरिकेड्स गिरा दिए, बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बैनर और तख्तियां हवा में लहराईं. इनमें से कुछ पर लिखा था, ‘हिंदू रक्त की एक-एक बूंद का हिसाब चाहिए.’

प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए डीटीसी की बसें खड़ी कर दी गईं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हाई कमीशन से लगभग 800 मीटर दूर रोक लिया.

bangladesh high commission protest
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश करते पुलिसकर्मी (फोटो: इंडिया टुडे)

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रदर्शनकारी ने बताया,

एक हिंदू व्यक्ति पर बेरहमी से हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. हम अपनी सरकार से इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करते हैं. हम यह भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश पुलिस भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

bangladesh high commission protest
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स गिरा दिए. (फोटो: इंडिया टुडे)

18 दिसंबर को भीड़ ने हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार डाला था. रात करीब 9 बजे एक भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पहले दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर उनके शव को एक पेड़ से बांध दिया और आग लगा दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: 'दीपू के साथी ने रची साजिश', तस्लीमा नसरीन ने हिंदू युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या पर बड़ी बातें बताईं

बांग्लादेश ने प्रदर्शन की निंदा की

बांग्लादेश ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की है और भारतीय कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया है. ढाका स्थित विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

बांग्लादेश राजनयिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा या धमकी के ऐसी घटनाओं की निंदा करता है, जो राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.

दिल्ली के अलावा, कोलकाता में भी बांग्लादेश विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. ढाका स्थित भारतीय हाई कमीशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कमीशन के आसपास सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. साथ ही बांग्लादेशी सेना ने मुख्य द्वारों के बाहर बख्तरबंद वाहन तैनात किए हैं.

वीडियो: केरल में एक मज़दूर पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Advertisement

Advertisement

()