The Lallantop
Advertisement

गणित का पेपर देने आई थी 10वीं की छात्रा, प्रश्नपत्र समझाने के बहाने स्कूल मैनेजर ने रेप किया

रेप का ये मामला जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार 1 मार्च को गाजीपुर जिले के रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा अपनी परीक्षा देने बलिया आई थी. भीमपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल में वो उस दिन गणित का एग्जाम देने पहुंची थी. आरोप है कि उसी दौरान स्कूल मैनेजर जनार्दन यादव ने छात्रा की मदद करने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया.

Advertisement
ballia teenage girl who came to take her school exam was raped by the school manager
पुलिस को शिकायत में बच्ची के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी के साथ स्कूल के प्रबंधक ने यौन शोषण किया. (फोटो- )
pic
प्रशांत सिंह
17 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 08:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कथित तौर पर एक स्कूल मैनेजर ने 10वीं की छात्रा के साथ रेप किया (Ballia teenage girl rape). छात्रा गाजीपुर जिले से अपनी बोर्ड की परीक्षा देने आई थी. आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनिल अकेला की रिपोर्ट के मुताबिक रेप का ये मामला जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार 1 मार्च को गाजीपुर जिले के रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा अपनी परीक्षा देने बलिया आई थी. भीमपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल में वो उस दिन गणित का एग्जाम देने पहुंची थी. आरोप है कि उसी दौरान स्कूल मैनेजर जनार्दन यादव ने छात्रा की मदद करने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया.

पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को भीमपुरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमें बच्ची के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी के साथ स्कूल के प्रबंधक ने रेप किया. प्रकरण पुराना होने के नाते इसकी जांच कराई गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया.

मामले को लेकर छात्रा ने बताया कि मैनेजर जनार्दन यादव प्रश्न पत्र समझाने के बहाने उसे परिसर में बने एक कमरे में ले गया. वहां उससे जबरन रेप किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रा घर लौटी तो वो डरी-सहमी थी. परिवार के कई बार पूछने पर उसने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद 16 मार्च को उसके चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

रिपोर्ट के मुताबिक SP ओमवीर सिंह ने बताया,

“छात्रा के चाचा की शिकायत पर जनार्दन यादव के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 मार्च को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 17 मार्च को जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव आनंद यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि जनार्दन यादव उनके संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. आरोपी जनार्दन यादव एक ही स्कूल संचालित करता है. उसने समाजवादी पार्टी के जिले के नेताओं के साथ जुड़कर लखनऊ आते जाते बड़े नेताओं से परिचय बना लिया था.

वीडियो: UP के Ballia में सामूहिक विवाह का वीडियो वायरल, बिना दूल्हे के ही दुल्हनों की हो गई शादी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement