'ये बांग्लादेश नहीं है...', दीपू दास की हत्या से गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ता ने तोड़ डाली मजार, वीडियो वायरल
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आरोपी कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘यह Bangladesh नहीं है, जहां एक हिंदू को मारकर केरोसिन से जला दिया गया.’ क्या है पूरा मामला?
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक प्राचीन मजार तोड़ डाली (Mazar Vandalise in UP). पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेंद्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘यह बांग्लादेश नहीं है, जहां एक हिंदू को मारकर केरोसिन से जला दिया गया.’
क्या है पूरा मामला?आजतक से जुड़े नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला फतेहपुर में हुसैनगंज थाना के अंतर्गत मवई गांव का है. 23 दिसंबर की शाम, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां एक प्राचीन मजार के साथ तोड़फोड़ की. मुख्य आरोपी की पहचान नरेंद्र के तौर पर हुई है, जो बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक है. वायरल वीडियो में नरेंद्र मजार पर हथौड़ा चलाते हुए दिखता है. इसके बाद आसपास इकट्ठा हुई भीड़ से कहता है,
इस देश में रहना है तो यहां के नियम, संविधान और भारत माता के प्रति समर्पण दिखाना होगा…यह बांग्लादेश नहीं है जहां किसी हिंदू को उल्टा लटकाकर केरोसिन डालकर जला दिया जाए, यहां ऐसी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बताते चलें कि 18 दिसंबर को बांग्लादेश में भीड़ ने हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार डाला था. रात करीब 9 बजे एक भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पहले दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर उनके शव को एक पेड़ से बांध दिया और आग लगा दी.
ये भी पढ़ें: 'चलते-फिरते मुर्दों की तरह जी रहे हैं...', बांग्लादेश के इस हिंदू शख्स ने बताए देश के हालात
मजार तोड़ने की घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बजरंग दल के पदाधिकारी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया है. हुसैनगंज पुलिस का कहना है मजार कई साल पुरानी बताई जा रही और इस मजार को हुए नुकसान के मामले में अभी औपचारिक तहरीर का इंतजार है. पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: मजार पर भगवा झंडा फहराने वालों पर पुलिस ने ये एक्शन लिया

.webp?width=60)

