बहराइच में आवारा कुत्तों ने तीसरी क्लास की बच्ची को खेत में घेर कर मार डाला
नौ वर्षीय बच्ची पिंकी कक्षा तीन में पढ़ती थी. आजतक से जुड़े राम चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची 24 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम करीब पांच बजे आलू के खेत पर गई थी. इसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने नौ साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला. बच्ची आलू के खेत में गई थी, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ने की मांग की है. वहीं इलाके के तहसीलदार ने घटनास्थल का किया दौरा किया है.
4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमलापूरा मामला बहराइच जिले के थाना खैरीघाट के मटेरा कला गांव का है. यहां के निवासी राजेंद्र कुमार की नौ वर्षीय बच्ची पिंकी कक्षा तीन में पढ़ती थी. आजतक से जुड़े राम चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची 24 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम करीब पांच बजे आलू के खेत पर गई थी. इसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से घायल होने के बाद बच्ची जमीन पर गिर गई. कुत्ते उसे घसीटते हुए बगल के खेत में ले गए और उसे लहूलुहान कर दिया. बाद में बच्ची का शव बुरी हालत में मिला.
आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियानघटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे. प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई. सूचना के बाद थाना खैरीघाट पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और तहसीलदार नानपारा मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कराया गया. घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार अंबिका चौधरी से मिलकर ग्रामीणों ने तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की.
अंबिका चौधरी ने बताया कि शाम को पिंकी अपने खेत पर कुछ बच्चों के साथ गई थी. इसी बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह नोच डाला. अत्यधिक खून बहने की वजह से मौके पर ही बच्ची की मृत्यु हो गई. तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है.
वीडियो: Bahraich: रात में फिर से भेड़िये का हमला, दहशत में गांववाले