The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Baghpat Fake army officer duping 20 girls of lakhs of rupees on matrimonial website

मैट्रिमोनियल बेवसाइट पर खुद को बताता था आर्मी अफसर, 20 लड़कियों से लाखों ठग लिए

Baghpat Police ने बताया कि आरोपी करीब 20 लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है. वह मैट्रिमोनियल बेवसाइट्स पर खुद को मेजर और कर्नल बताता था और फिर लड़कियों से शादी का वादा करके पैसे ऐंठता था.

Advertisement
Baghpat Fake army officer duping 20 girls of lakhs
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
16 अगस्त 2025 (Updated: 16 अगस्त 2025, 11:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने फर्जी आर्मी अफसर (Fake Army Officer) बनकर लड़कियों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मैट्रिमोनियल बेवसाइट्स पर खुद को मेजर और कर्नल बताता था और फिर लड़कियों से शादी का वादा करके पैसे ऐंठता था.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ नवीन सिंह के तौर पर हुई है. जो बुलंदशहर के छतारी इलाके का रहने वाला है. CO (साइबर सेल) अंशु जैन ने बताया कि आरोपी करीब 20 लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है. आरोपी के निशाने पर वे युवतियां थीं, जो मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स पर शादी के लिए अपना जीवनसाथी खोज रही होती थीं. 

आरोपी ने कई मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल्स बना रखी थीं. कभी खुद को आर्मी में कर्नल, तो कभी मेजर बताकर वह लड़कियों से जुड़ता, उनका भरोसा जीतता और फिर धीरे-धीरे उन्हें ‘इमरजेंसी’ या ‘ज़रूरी खर्चे’ के नाम पर पैसे भेजने के लिए तैयार कर लेता. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़कियों से इतनी सफाई और आत्मविश्वास से बातें करता था कि उन्हें जरा भी शक नहीं होता. उसने आर्मी ड्रेस में फोटो खिंचवा रखी थी. ताकी किसी को शक न हो. 

मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक लड़की ने बागपत साइबर सेल में एक शिकायत दी. लड़की ने बताया कि मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर उसकी मुलाकात नवीन से हुई, जिसने उससे शादी का वादा किया और फिर अलग-अलग बहानों से 2 लाख रुपये से ज्यादा ऐंठ लिए. रकम मिलते ही वह गायब हो गया और सारे नंबर ब्लॉक कर दिए.

ये भी पढ़ें: ऑफिस, वेबसाइट और ठाठ-बाठ - नोएडा में ‘इंटरनेशनल पुलिस’ का ठिकाना, निकला ठगी का अड्डा

शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया. इलेक्ट्रॉनिक ट्रेसिंग और डाटा एनालिसिस से आरोपी का पता लगाया गया और कुलदीप उर्फ नवीन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से कई फर्जी आधार और पैन कार्ड, अलग-अलग नामों से बने फेसबुक और मैट्रीमोनियल प्रोफाइल, कई मोबाइल फोन, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वीडियो: फेक IAS बनकर ब्ला-ब्ला कार ऐप से यात्र‍ियों को लूटने वाला आरोपी कैसे पकड़ा गया?

Advertisement