The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • babri masjid Foundation stone in murshidabad tmc mla humayun kabir west bengal

पश्चिम बंगाल में रखी गई बाबरी मस्जिद की आधारशिला, भव्य आयोजन में जुटे हजारों लोग

TMC के निलंबित विधायक Humayun Kabir ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया. देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में आए हुए हैं. आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
west bengal babri masjid Foundation stone
TMC पार्टी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 दिसंबर 2025 (Updated: 6 दिसंबर 2025, 02:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज यानी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) की आधारशिला रखी गई. कुछ दिनों पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने इसका ऐलान किया था. हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में आए हुए हैं. आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलन्यास किया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया था. TMC ने आरोप लगाया कि कबीर बीजेपी की मदद से मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बावजूद, कबीर न तो राजनीतिक दबाव में दिखे और न ही प्रशासनिक दबाव में.

एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को उन्होंने बताया था, 

लगभग 3 लाख लोग शनिवार, 6 दिसंबर को मोरादिघी के पास 25 बीघा इलाके में इकट्ठा होंगे. सऊदी अरब से दो काजी कोलकाता एयरपोर्ट से एक विशेष काफिले में पहुंचेंगे.

उन्होंने आगे बताया कि समारोह की शुरुआत कुरान के पाठ से होगी, जिसके बाद आधारशिला रखी जाएगी. कबीर ने कहा कि पुलिस के निर्देश के मुताबिक, शाम चार बजे तक मैदान खाली करा दिया जाएगा.

west bengal babri masjid Foundation stone
मस्जिद के लिए ईंट लेकर पहुंचे हुमायूं कबीर के समर्थक (फोटो: आजतक) 

मस्जिद के शिलान्‍यास को रोकने के लिए कुछ लोगों ने अदालत का रुख किया था, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार किया था. कोर्ट ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इसलिए बेलडांगा समेत आसपास का इलाका हाई अलर्ट पर है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेलडांगा और रानीनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लगभग 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था

60 हजार बिरयानी के पैकेट तैयार

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में आए लोगों के लिए शाही बिरयानी बनाने का काम मुर्शिदाबाद की सात कैटरिंग एजेंसियों को दिया गया है. विधायक के एक करीबी ने बताया कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 और स्थानीय लोगों के लिए 20,000 बिरयानी पैकेट बन रहे हैं. सिर्फ खाने पर ही 30 लाख रुपये से ज़्यादा खर्च हो चुका है. उनके मुताबिक, पूरे कार्यक्रम का बजट 60-70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.

आयोजकों के मुताबिक, करीब 3,000 स्वयंसेवक भीड़ को संभालने, रास्तों को नियंत्रित करने और NH-12 पर जाम रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. इनमें से 2,000 ने काम शुक्रवार सुबह से शुरू कर दिया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: राजनाथ सिंह ने निकाला बाबरी मस्जिद का 'नेहरू कनेक्शन', बवाल मच गया

Advertisement

Advertisement

()