TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था
TMC ने आरोप लगाया कि Humayun Kabir बीजेपी की मदद से मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, हुमायूं कबीर ने ऐलान किया था कि मुर्शिदाबाद जिले में 6 दिसंबर को Babri Masjid की आधारशिला रखी जाएगी.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी ने विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir Suspended) को निलंबित कर दिया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐलान किया था कि मुर्शिदाबाद जिले में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी. हुमायूं कबीर के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले धर्म को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, TMC ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर बीजेपी की मदद से मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. TMC के सीनियर मंत्री फिरहाद हाकिम ने एक बयान में कहा,
हमने उन्हें पहले तीन बार चेतावनी दी है. फिर भी वह गलती कर रहे हैं, इसी वजह से TMC हुमायूं कबीर को निलंबित कर रही है.
हाकिम ने साफ किया कि पार्टी का हुमायूं कबीर के साथ अब कोई संबंध नहीं रहेगा. TMC के मुताबिक, हुमायूं कबीर ने यह बयान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए दिया. पार्टी ने उन पर बीजेपी की मदद करने का भी आरोप लगाया.
क्या था मामला?बीते दिनों, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया था कि मुर्शिदाबाद जिले में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी. यह तारीख बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी भी है. विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि यह समारोह बेलडांगा में आयोजित किया जाएगा और कई मुस्लिम नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हुमायूं के ऐलान पर भाजपा ने भी पलटवार किया. मुर्शिदाबाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष शाखारव सरकार ने पोस्टर जारी कर कहा कि वह राम मंदिर बनवाएंगे. शाखारव सरकार ने बहरामपुर में राम मंदिर बनवाने का ऐलान किया.
बीजेपी ने जताई आपत्तिबीजेपी ने कबीर के इस बयान को ‘आपराधिक राजनीति की पराकाष्ठा’ बताया. उन्होंने दावा किया कि यह ऐलान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन-मुताबिक किया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,
जब हर भारतीय, हर हिंदू अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का जश्न मना रहा है, तब 6 दिसंबर से बाबरी मस्जिद निर्माण की बात करना हिंदुओं के प्रति नफरत और अवैध प्रवासियों के प्रति लगाव दिखाता है.
उन्होंने इसे ममता बनर्जी की खतरनाक सोच बताया.
वीडियो: राम मंदिर को लेकर क्या बोले बाबरी मस्जिद केस लड़ने वाले इक़बाल अंसारी?


