The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • azamgarh father shoots teen daughter and boyfriend

रेस्टोरेंट में बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी बेटी, पिता ने गोली मार दी, बेटी की मौत

आजमगढ़ जिले में बॉयफ्रेंड के साथ 16 साल की बेटी को देखकर पिता ने दोनों को गोली मार दी. इस घटना में बेटी की मौत हो गई. वहीं बॉयफ्रेंड का इलाज BHU ट्रांमासेंटर में चल रहा है.

Advertisement
azamgarh father shoots teen daughter and boyfriend
बॉयफ्रेंड के साथ 16 साल की बेटी को देखकर पिता ने दोनों को गोली मार दी.(लड़की का दोस्त और SP मधुबन कुमार)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
28 सितंबर 2025 (Published: 07:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बॉयफ्रेंड के साथ 16 साल की बेटी को देखकर पिता ने दोनों को गोली मार दी. इस घटना में बेटी की मौत हो गई. वहीं लड़का गंभीर रूप से घायल हुआ है. हालत देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना आज़मगढ़ के लालगंज क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 26 सितंबर को क्लास 10 की छात्रा अपने दोस्त के साथ पास के एक रेस्टोरेंट में बैठी थी. इस दौरान लड़की की मां वहां पहुंच गई. और बेटी के वहां पर आने पर आपत्ति जताने लगी. कुछ देर बाद लड़की का पिता भी वहां पहुंच गया. और दोनों की पिटाई करने लगा.

पुलिस ने आगे बताया कि इस दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारी और मां आरोपी को रोकने की कोशिश करते रहे. लेकिन उसका गुस्सा बढ़ता गया. इसके बाद उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और बेटी व उसके दोस्त पर गोली चला दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. लड़की की मां और आसपास के लोग दोनों को पास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. दोनों को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही लड़की की मौत हो गई. वहीं लड़के का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- 'मुझे और मेरी मां भानवी सिंह को मरवा दीजिए...', राजा भैया की बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप

आज़मगढ़ के एसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की हाईस्कूल में पढ़ती थी. वहीं लड़का ग्रेजुएशन कर रहा है. दोनों के रिश्ते के बारे में लड़की के माता-पिता को पता था. लेकिन वे इसके खिलाफ थे. घटना वाले दिन दोनों को एक साथ देखकर लड़की के पिता को गुस्सा आ गया. जिसके बाद उसने गोली चला दी.  उन्होंने आगे कहा कि मामले में जांच की जा रही है.

वीडियो: आजमगढ़: औरंगजेब ने कांग्रेस को जी भर कोसने के बाद बताया क्यों फिर आएं मोदी?

Advertisement

Advertisement

()