'मुझे और मेरी मां भानवी सिंह को मरवा दीजिए...', राजा भैया की बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप
Raja Bhaiya की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राघवी ने दावा किया है कि CM योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में उनकी मांं Bhanvi Singh के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. और क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब उनकी बड़ी बेटी राघवी कुमारी की इसमें एंट्री हो गई है. उन्होंने अपने पिता राजा भैया (Raja Bhaiya) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राघवी ने आरोप लगाया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में उनकी मांं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.
राघवी कुमारी ने अपने ‘X’ अकाउंट से एक साढ़े तीन मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अजय सिंह राणा नाम के किसी अंजान शख्स ने उनकी मां के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है, जो पूरी तरह से निराधार है. दावा किया कि हजरतगंज थाने में भी उनकी मां के खिलाफ फर्जी मुकदमे चल रहे हैं. राघवी ने कहा,
हम बहुत त्रस्त होकर योगी जी से मांग कर रहे हैं कि आप हमको, हमारी बहन और हमारी मां को एक बार में ही मरवा दीजिए. लेकिन ऐसे धीरे-धीरे करके हमारे हाथ-पैर मत काटिए. सरकार के समर्थन में जो फर्जी मुकदमेबाजी मां (भानवी कुमारी सिंह) के खिलाफ हो रही है, इसकी पीड़ा अब हम लोग झेल नहीं पाएंगे.
अपनी मां भानवी के साथ दिल्ली में रह रहीं राघवी का कहना है कि इस मामले में DCP और SHO ने एक्शन लेने से मना कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी मां ने राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा होने के कथित सबूत भी दिए हैं.
'यूपी में जान का खतरा है…'राघवी कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुकदमे दर्ज होने की वजह से उनकी मां को यूपी में बुलाया जा रहा है, जहां उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि यह सब योगी सरकार के संरक्षण में हो रहा है. राघवी कुमारी ने आरोप लगाया कि केंद्र से जांच के निर्देश मिलने के बावजूद, यूपी पुलिस उनकी मां को परेशान कर रही है.
राजा भैया की बड़ी बेटी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,
यूपी बुलाकर ये लोग मां को मार देंगें और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर लेंगे, जबकि हम और हमारी बहन जिदंगी भर के लिए सड़कों पर उनके लिए न्याय मांगते रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हथियारों का जखीरा और जानलेवा धमकियां, राजा भैया की पत्नी ने PMO में सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई
हाल ही में राजा भैया के बेटे शिवराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. बताते चलें कि कई सालों से रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अलग रहते हैं. तलाक का मामला कोर्ट में है. 3 जून को भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से शिकायत दर्ज कराई थी कि रघुराज प्रताप सिंह के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है. PMO ने जांच के लिए इस मामले को गृह मंत्रालय को सौंपा है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: संभल मंदिर में अब क्या मिला? यूपी विधानसभा में सीएम योगी और राजा भैया क्यों भड़के?