The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Auraiya SDM suspended after corruption video viral

लिफाफे के चक्कर में नप गए औरेया के SDM, सस्पेंड कर दिए गए

औरैया के SDM राकेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक शख्स उनकी टेबल की दराज में एक लिखाफा रखता देखा गया था.

Advertisement
Airaiya
CCTV में कैद SDM राकेश कुमार का घूस लेने का वीडियो. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
21 अगस्त 2025 (Updated: 21 अगस्त 2025, 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो दिन से सोशल मीडिया पर छाए औरैया के उप जिलाधिकारी (SDM) राकेश कुमार को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्हें राज्य सरकार के राजस्व परिषद के साथ किया अटैच किया गया है. अब उन पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.

दरअसल, राकेश कुमार के ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ था. इसमें देखा गया कि एक व्यक्ति उनके दफ्तर में उनकी टेबल के रैक के अंदर एक लिफाफा रख रहा है. वीडियो में दिखता है कि SDM के सामने दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. एक शख्स फाइलें लेकर वहां से चला जाता है. तभी दूसरा व्यक्ति उठता है और जिस तरफ SDM बैठते हैं उस तरफ जाता है. वह अपनी जेब से एक लिफाफा निकालता है और SDM की टेबल की दराज में रख देता है. इस दौरान SDM अपना फोन चलाते नजर आ रहे. इसके बाद वह हाथ जोड़कर चला जाता है.

दोनों के जाने के बाद राकेश कुमार लिफाफा रैक से निकाल कर अपनी जेब में रखते लेते हैं. ये पूरा घटनाक्रम ऊपर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार और औरैया प्रशासन पर सवाल उठने लगे. जिसके बाद अब SDM राकेश कुमार पर कार्रवाई की खबर आई है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा तत्काल प्रभाव से SDM को जिला मुख्यालय अटैक किया था. साथ ही अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य को जांच सौंपी थी. अपर जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस बात की जांच की जा रही है कि लिफाफे के अंदर क्या था. दो दिन बाद अब SDM पर कार्रवाई की खबर आ रही है.

गौर करने वाली बात ये है कि औरैया प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप पहली बार नहीं लग रहे हैं. तीन साल पहले औरैया के DM रहे सुनील वर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में ही सस्पेंड किया गया था. अब SDM भी इन्हीं कारणों से वायरल हुए और कार्रवाई हो गई.

वीडियो: भयंकर वायरल: औरैया के SDM कोर्ट में कुरआन का पाठ करवाने वाला सस्पेंड हुआ

Advertisement