The Lallantop
Advertisement

अतीक का बेटा 'फांसी घर' में भेजा गया, अब नैनी जेल होगी 24 घंटे निगरानी

Ali Ahmed को हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. यह हाई सिक्योरिटी सेल दूसरी बैरकों से काफी दूर है.

Advertisement
prayagraj atiq ahmed ali ahmed umesh pal
अली अहमद माफिया अतीक अहमद का बेटा है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
20 जून 2025 (Published: 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी सेंट्रल जेल में पिछले दिनों औचक निरीक्षण हुआ था. इस दौरान जेल में बंद अली अहमद (Ali Ahmed) के बैरक से कैश बरामद हुआ. कैश मिलने के बाद सख्त एक्शन लेते हुए अली को 'फांसी सेल' में भेज दिया गया है. अली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा है. वह उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder) में आरोपी है.

इंडिया टुडे से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, DIG जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पिछले दिनों नैनी जेल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अली अहमद के बैरक से कैश बरामद हुआ. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. राजेश कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी में तैनात डिप्टी जेलर कांति देवी और जेल वार्डन संजय द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया. साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया.

इसके बाद जेल प्रशासन ने अली अहमद को हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट करने का फैसला किया है. यह हाई सिक्योरिटी सेल दूसरी बैरकों से काफी दूर है. इसे 'फांसी घर' वाली बैरक भी कहा जाता है. इसकी सुरक्षा व्यवस्था दूसरे बैरकों के मुकाबले काफी कड़ी होती है. इसके पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यहां पर चार सुरक्षाकर्मी और कुछ नंबरदारों की 24 घंटे ड्यूटी लगी रहती है.

इस हाई सिक्योरिटी सेल यानी 'फांसी घर' में फांसी देने से पहले दोषियों को रखा जाता है. अब तक यहां 14 लोगों को फांसी दी गई है. अब फांसी की सजा में काफी कमी आई है. इसलिए इस बैरक का इस्तेमाल कुछ हाई प्रोफाइल कैदियों को रखने के लिए भी किया जाता है. माफिया अतीक अहमद के बेटे को इसी बैरक में शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - 'घर गिराने की जल्दी क्यों थी...' सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छलका पीड़ितों का दर्द

माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद 30 जुलाई 2022 से इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. उसे उमेश पाल हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. अतीक और उसके भाई को पुलिस कस्टडी में रूटीन चेकअप के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उन दोनों की हत्या कर दी थी. 

वीडियो: पड़ताल: अखिलेश-डिंपल ने अतीक अहमद की कब्र को प्रणाम किया? सच्चाई हैरान कर देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement