यात्रियों से भरी बस कंक्रीट के बैरियर से टकराई, 16 लोगों की मौत, 18 घायल
बस राजधानी जकार्ता से देश के योग्यकार्ता जा रही थी. तभी सेमारंग शहर के पास एक एग्जिट टोल के पास बस पलट गई.

इंडोनेशिया के जावा में एक बस हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर है. ये घटना 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात हुआ. बस 34 लोगों को लेकर जा रही थी. रोड पर नियंत्रण खोने के कारण ये एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद बस कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस राजधानी जकार्ता से देश के योग्यकार्ता जा रही थी. तभी सेमारंग शहर के पास एक एग्जिट टोल के पास बस पलट गई. बुडियोनो ने बताया कि कई हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सेमारंग शहर ले जाया गया है. बुडियोनो ने बताया,
“जोरदार टक्कर से कई यात्री उछलकर बाहर गिरे, और कई बस के अंदर ही फंसे रह गए.”
टीवी न्यूज रिपोर्ट्स में आई फोटोज में एक पीली बस पलटी हुई दिखाई दे रही है. बस के आसपास नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के कर्मियों, पुलिस और कई लोगों को देखा गया. वहीं एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल से घायलों और मृतकों को ले जाती दिखी.

पुलिस और रेस्क्यू टीमें दुर्घटना के लगभग 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और मौके पर छह यात्रियों के शव बरामद किए. बुडियोनो ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय और इलाज के दौरान 10 अन्य लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पास के अस्पतालों में 18 घायलों का इलाज जारी है, जिसमें से पांच की हालत गंभीर है.
दो हफ्ते पहले देश के जकार्ता में एक ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी. 2024 में, ईद अल-फितर मनाने जा रहे यात्रियों की एक बस और अन्य वाहन से टकरा गई थी. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो हुई थी. 2019 में, सुमात्रा के पश्चिमी द्वीप पर एक बस खाई में गिर गई थी. इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी.
वीडियो: तारीख: इंडोनेशिया का इतिहास, दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश कैसे बना?

.webp?width=60)

