The Lallantop
Advertisement

अरशद वारसी पर SEBI ने 1 साल का बैन क्यों लगाया? शेयर प्राइज में हेरफेर किया कैसे?

Arshad Warsi और उनकी पत्नी समेत कुल 58 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
Arshad Warsi
SEBI ने अरशद वारसी पर 1 साल का बैन लगाया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
30 मई 2025 (Published: 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी के खिलाफ ‘सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया’ (SEBI) ने कार्रवाई की है. उनको सिक्योरिटी मार्केट से एक साल के लिए बैन कर दिया गया है. सिक्योरिटी मार्केट वो जगह है जहां स्टॉक, बॉन्ड और डेरिवेटिव जैसे सिक्योरिटी खरीदे और बेचे जाते हैं. 

अरशद और उनकी पत्नी समेत कुल 58 लोगों पर ये कार्रवाई की गई है. बैन का सामना करने के साथ, इन्हें पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी भरना है. साथ ही SEBI ने 1.05 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त करने का भी फैसला सुनाया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ‘साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड’ से जुड़ा है. इसका नाम अब ‘क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड’ रखा गया है. SEBI ने ये फैसला साधना के शेयर प्राइज में हेरफेर के मामले में सुनाया है. 

पूरा मामला क्या है?

SEBI ने अपनी जांच में पाया कि कुछ लोगों के एक समूह ने साधना के शेयर खरीदे. फिर कुछ भ्रामक जानकारियां फैलाईं. इसके कारण कंपनी के शेयर के दाम बढ़ गए. फिर मौका देखकर इन लोगों ने शेयर बेच दिए और लाभ कमाए.

SEBI के मुताबिक, आरोपियों ने भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए यूट्यूब वीडियो का इस्तेमाल किया. ये वीडियो ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’ जैसे यूट्यूब चैनलों पर अपलोड किए गए. इन्हें लाखों लोगों ने देखा.

वीडियो में दावा किया गया कि कंपनी के पास 5जी लाइसेंस है, अडानी समूह इसका अधिग्रहण करने जा रहा है और साधना ने एक अमेरिकी कंपनी के साथ 1,100 करोड़ रुपये की डील की है. 

SEBI ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में झूठी और भ्रामक जानकारियां दी गईं. इनका इस्तेमाल साधना के शेयर प्राइज में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से किया गया था.

इन वीडियोज को यूट्यूब पर स्पॉन्सर करके प्रमोट किया गया. इसी के साथ साधना के शेयर प्राइज बढ़ने भी लगे. SEBI ने पाया कि ये मूल्य स्वाभाविक रूप से नहीं बढ़े थे. बल्कि इसमें भ्रामक प्रचार का योगदान था.

ये भी पढ़ें:  शाहरुख खान ने फोन कर रिक्वेस्ट किया, तब 'किंग' में काम करने को माने अरशद वारसी!

अरशद वारसी को बैन क्यों किया?

भ्रामक प्रचार के दौर से पहले अरशद वारसी और उनकी पत्नी ने साधना के शेयर खरीदे थे. SEBI ने अपने फैसले में बताया कि 13 जुलाई, 2022 को अरशद ने जतिन शाह से 1,87,500 शेयर और हेली जतिन शाह से 14,241 शेयर खरीदे. उसी दिन मारिया ने जतिन शाह से 2,65,004 शेयर और अंगद राठौड़ से 55,200 शेयर खरीदे.

कुछ ही दिनों में भ्रामक वीडियोज के कराण शेयर के दाम बढ़ गए. तब अरशद और मारिया ने अपने शेयर बेच दिए. SEBI ने कहा कि इस अवधि में मारिया ने 3,29,755 शेयर बेचे और अरशद ने 3,29,050 शेयर बेचे. 

SEBI ने कहा कि इन खरीद-बिक्री से पता चलता है कि अरशद और मारिया दोनों उस तंत्र का हिस्सा थे, जिन्होंने भ्रामक और झूठे प्रचार के सहारे शेयरों को बढ़ी हुई कीमतों पर बेचा.

मार्च 2023 में अरशद ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा था कि स्टॉक के बारे में उन्हें और उनकी पत्नी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी और से सलाह लेकर उन्होंने शारदा के शेयर खरीदे थे. 

वीडियो: अरशद वारसी ने 'जानी दुश्मन' के डायरेक्टर से उन्हें मारने की रिक्वेस्ट क्यों की थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement