The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • AQI AQI chants greet CM Rekha Gupta at Messi event in smog-hit Delhi

मेसी से मिलने पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता, फैंस ने 'AQI-AQI-AQI' के नारे लगा दिए

जब दिल्ली की CM रेखा गुप्ता स्टेज पर पहुंचीं, मेसी और उनके साथियों का वेलकम करने, तो स्टेडियम में बैठे कई फैंस या कहें दिल्ली के गुस्साए लोगों ने 'हाय-हाय' के साथ ‘AQI! AQI! AQI!’ भी बोलना शुरू कर दिया.

Advertisement
AQI AQI chants greet CM Rekha Gupta at Messi event in smog-hit Delhi
रेखा गुप्ता के सामने बूइंग भी हुई. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
15 दिसंबर 2025 (Updated: 15 दिसंबर 2025, 11:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT India Tour 2025 के आखिरी दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मिलकर उन्होंने फैंस को उनके यादगार मोमेंट्स दिए. बच्चों के साथ फुटबॉल खेला. ICC चेयरमैन जय शाह से मिले. इंडियन जर्सी और साइन वाला बैट गिफ्ट में लिया. 450-500 AQI के बीच सब कुछ परफेक्ट लग रहा था. लेकिन जैसे ही स्टेज पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंचीं, वहां मौजूद फैंस ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. ‘AQI-AQI-AQI’ के नारे से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. जबरदस्त बूइंग हुई. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

दरअसल, लियोनल मेसी ने कार्यक्रम के दौरान माइक थामा और बोले, "आई विल बी बैक!". स्टेडियम में 'मेसी-मेसी' के नारे गूंज रहे थे, फैंस जबरदस्त जोश में दिख रहे थे. सब कुछ परफेक्ट लग रहा था. लेकिन भाई, दिल्ली है ये. यहां की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि AQI सुबह-सुबह 450-500 के पार पहुंच गया. स्मॉग की मोटी चादर, GRAP-4 लग चुका, लोग मास्क लगाकर घूम रहे. और ठीक उसी टाइम जब दिल्ली की CM रेखा गुप्ता स्टेज पर पहुंचीं, मेसी और उनके साथियों का वेलकम करने, तो स्टेडियम में बैठे कई फैंस या कहें दिल्ली के गुस्साए लोगों ने 'हाय-हाय' के साथ ‘AQI! AQI! AQI!’ भी बोलना शुरू कर दिया.

रेखा गुप्ता के सामने बूइंग भी हुई. मतलब, मेसी को देखकर खुशी, लेकिन CM को देखते ही प्रदूषण का गुस्सा फूट पड़ा. इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग X पर मीम्स बना रहे. एक यूजर ने लिखा,

“दिल्ली के लोग AQI-AQI के नारे लगा रहे हैं. इससे बेहतर होगा कि वो बोलें ये क्यों आई, ये क्यों आई.”

X
X कॉमेंट.

एक अन्य यूजर ने तंज में लिखा,

“मेसी भी सोच रहा होगा, बैलन डॉ (Ballon d'Or) से ज्यादा वैल्यू यहां एयर प्यूरीफायर की है!”

X
X कॉमेंट.

विपुल नाम के एक यूजर ने कॉमेंट किया,

“बिल्कुल सही हुआ. वहां तो मानो पूरा गैस चैंबर बना है. पूरा माहौल खराब है!!”

X
X कॉमेंट.

मेसी के इस GOAT टूर की शुरुआत कोलकाता से हुई थी. वहां वो कुछ ही देर रुके थे. इसके बाद वहां फैन्स ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की थी. कोलकाता वाले आयोजन की खूब आलोचना हुई थी. उसी दिन शाम को मेसी हैदराबाद गए थे. 14 दिसंबर को मुंबई में उन्होंने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी. साथ ही कुछ युवाओं के साथ फुटबॉल भी खेला था.

वीडियो: मैसी की एंट्री, 10 मिनट में बाहर; गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में किया बवाल

Advertisement

Advertisement

()