The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amit Shah instructs states to expel Pakistani nationals

'पाकिस्तानियों को ढूंढ-ढूंढकर देश से निकालें', अमित शाह का सभी राज्यों को निर्देश

इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. वहीं मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने कहा गया है.

Advertisement
Home Minister Amit Shah
अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग के बाद दिया निर्देश
pic
लल्लनटॉप
25 अप्रैल 2025 (Published: 06:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभी एक दिन पहले ही भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का एलान किया था. अब गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढें और उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करें. अमित शाह का ये निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक हाई-लेवल मीटिंग के बाद आया है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. वहीं मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने कहा गया है.

कुछ राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में करीब 1000 पाकिस्तानी नागरिकों के होने का अनुमान है जो वीजा लेकर भारत आए थे. इनमें से कई वीजा खत्म हो जाने के बाद भी नहीं लौटे हैं. अब स्थानीय प्रशासन ने इन लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. आज तक ने एक रिपोर्ट हवाले से बताया है कि यूपी के बरेली में 35, बुलंदशहर में 18, वाराणसी में 10 और रामपुर में 30 पाकिस्तानी नागरिक होने की संभावना है.

बीते गुरुवार को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों के वतन वापस लौटने की तस्वीरें भी सामने आईं थीं. उनमें से कुछ लोगों ने वतन वापस भेजे जाने पर नाराजगी भी जाहिर की थी.

वापस क्यों भेजे जा रहे हैं पाकिस्तानी नागरिक?

22 अप्रैल को पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कार्रवाई की. 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया. अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया. पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा पर रोक लगा दी गई.

इसके बाद गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है. साथ ही भारत नागरिकों को पाकिस्तान ना जाने का सुझाव है. 

वीडियो: सिंधु जल संधि रोकने से बौखलाया पाकिस्तान, जवाबी कार्रवाई करते हुए उठाए ये कदम

Advertisement