The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • narendra modi or rahul gandhi who will win if Lok Sabha polls held today Mood of the Nation survey

नरेंद मोदी या राहुल गांधी? आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम कौन बनेगा? MOTN सर्वे में साफ हो गया

लोकसभा चुनाव आज हुए तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने इसका जवाब देने की कोशिश की है.

Advertisement
Narendra modi rahul gandhi
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में किसकी जीत? (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
28 अगस्त 2025 (Published: 11:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) अभी काफी दूर हैं, लेकिन बिहार में विधानसभा के लिए चुनावी माहौल एकदम जम गया है. कांग्रेस और आरजेडी समेत विपक्षी दलों के नेता भाजपा की सरकार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर बवाल काटे हुए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ‘गंगा में काफी पानी बह गया है’. पहलगाम में हमला हुआ. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों में तबाही मचाई. फिर सीजफायर हुआ. अमेरिका के ‘चौधरी’ डॉनल्ड ट्रंप की ‘क्रेडिटखोरी’ और भारत पर अतिरिक्त टैरिफ को भी देश और दुनिया देख ही रही है.

कुल मिलाकर माहौल ऐसा बना है, जैसे अभी चुनाव हो जाएं तो 2024 के लोकसभा इलेक्शन के नतीजे वही नहीं रहेंगे, जो आए थे. इस पर सत्ता और विपक्ष का देखने का अपना-अपना नजरिया हो सकता है.

जनता के मन में भी ये सवाल उठते ही होंगे कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो क्या नतीजे बदलेंगे या वही रहेंगे? 

यही जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे कराया गया है. इस सर्वे की मानें तो अभी चुनाव होने पर सरकार तो एनडीए की ही बनेगी, लेकिन सीटों की संख्या में मामूली बदलाव हो सकते हैं. जैसे-   

आज चुनाव हुए तो 2024 में 293 सीटें जीतने वाली एनडीए 324 सीटें जीत सकती है.

जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की सीटें 234 से घटकर 208 रह जाने का अनुमान है.

m
मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में एनडीए को बढ़त
पार्टीवार क्या हो सकता है रिजल्ट?

सर्वे का अनुमान है कि लोकसभा चुनाव आज हुए तो भाजपा 260 सीटें जीत सकती है. यह 2024 में जीते गए 240 सीटों से 20 ज्यादा है. हालांकि, तब भी भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा और उसे सहयोगियों का साथ सरकार बनाने के लिए लेना होगा. वहीं, जिस कांग्रेस ने 2024 में 99 सीटें जीती थीं, वह आज चुनाव हुए तो दो सीटों के मामूली नुकसान के साथ 97 सीटें जीत सकती है.

फिर भी ये सर्वे विपक्ष के लिए पॉजिटिव दिखता है. फरवरी के ‘मूड ऑफ नेशन’ सर्वे में कांग्रेस को सिर्फ 78 सीटें मिल रही थीं, लेकिन लगता है SIR या चुनावी धांधली के मुद्दे पर राहुल गांधी की मुखरता कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है. 

भाजपा के लिए ये सर्वे टेंशन की बात इसलिए है क्योंकि फरवरी के सर्वेक्षण में भगवा दल को जहां बहुमत मिलने की भविष्यवाणी करते हुए 281 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था, वह अगस्त में 260 पर सिमट गया है. एनडीए की सीटों की संख्या भी फरवरी के सर्वेक्षण में अनुमानित 343 सीटों से घटकर 324 रह गई है.

कैसे हुआ सर्वे?

‘मूड ऑफ द नेशन’ (MOTN) का यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया, जिसमें लोकसभा की सभी सीटों से 54 हजार 788 लोगों से राय ली गई. इसके साथ ही C-Voter के नियमित ट्रैकर डेटा के 1 लाख 52 हजार 38 इंटरव्यू भी शामिल किए गए. यानी कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है.

वीडियो: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर कहा- '3 बच्चे पैदा करें भारतीय...', देश के बंटवारे पर क्या कह गए?

Advertisement