The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amethi man got his wife married to her lover now new twist in story up police

पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने दूसरे शख्स से करवा दी शादी, पुलिस को बताया- प्रेमी है

Uttar Pradesh: इस कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उससे छुटकारा पाने के लिए ऐसा किया, क्योंकि वो किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में था. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Amethi man got his wife married to her lover now new twist in story up police
पुलिस मामले की जांच कर रही है (फोटो: आजतक)
pic
अभिषेक कुमार त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
15 सितंबर 2025 (Published: 01:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी एक दूसरे शख्स के साथ करा दी. आरोप लगाया कि पत्नी शादी के बाद भी अपने प्रेमी के संपर्क में थी और लगातार फोन पर बात कर रही थी. इसलिए उसने दोनों की शादी एक मंदिर में करा दी. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उससे छुटकारा पाने के लिए ऐसा किया, क्योंकि वो किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में था. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि यह शादी जबरदस्ती कराई है और इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन ने उसके ससुरालवालों का साथ दिया.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक-युवती एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया गया कि पति ने पत्नी के प्रेमी को मंदिर में बुलवाकर दोनों की शादी करवा दी. लेकिन कहानी कुछ और ही निकली.

पूरा मामला जनपद अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र का है. शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को रानीगंज गांव की रहने वाली उमा प्रजापति से हुई थी. शादी के बाद उमा अपने ससुराल आ गई. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच दिक्कतें आना शुरू हो गईं. एक रोज शिव शंकर ने पत्नी के प्रेमी को बुलाया और मंदिर में दोनों की शादी करा दी. पति ने आरोप लगाया कि उमा शादी के बाद भी अपने प्रेमी से फोन पर बातचीत करती थी और कई बार मिलने जाती थी. इसलिए उसने ऐसा किया.

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

शिव शकंर के आरोपों को खारिज करते हुए उमा ने बताया कि वह अपने पति शिव शंकर के साथ ही रहना चाहती है. लेकिन उसके पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं. उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जबरन उसकी शादी कराई गई. आगे कहा,

मेरी शादी जबरदस्ती कराई गई है. जिस लड़के से शादी कराई है, वह मेरा दूर का रिश्तेदार है और रिश्ते में भाई लगता है. पुलिस ने दबाव डालकर हमें धोखा दिया और भाई से ही जबरन शादी करा दी. 

उधर, जिस शख्स के साथ उमा की शादी कराई गई, उसने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विशाल ने दावा किया कि पुलिस ने उसे जबरन उठा लिया और शादी करने के लिए दबाव बनाया. आगे कहा, “पुलिसवालों ने हमें मारा-पीटा और शादी कराई. मेरी और लड़की की मर्जी नहीं थी.”

ये भी पढ़ें: चिकन नहीं बना तो पत्नी को मारा, आहत महिला ने आत्महत्या की तो शव गंगा में फेंक दिया

पुलिस का पक्ष 

इस पूरे विवाद पर कमरौली थाने के प्रभारी मुकेश ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है और इस बात की पुष्टि के लिए उसने हलफनामा भी दिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि पति-पत्नी के आरोप निराधार हैं और तीनों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं, इसलिए मामले की जांच की जा रही है. जांच में यह साफ हो जाएगा कि किसने सच बोला और किसने झूठ.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement