चिकन नहीं बना तो पत्नी को मारा, आहत महिला ने आत्महत्या की तो शव गंगा में फेंक दिया
Amroha Police की जांच में पता चला कि रात को आरोपी पति शराब और चिकन लेकर घर आया था, लेकिन पत्नी ने चिकन ना बनाकर सब्जी बना दी. इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया और पति ने पत्नी को कथित तौर पर पीट दिया.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी को नॉनवेज ना बनाने पर कथित रूप से प्रताड़ित किया. इससे आहत पत्नी ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. आरोप है कि पति ने ससुराल वालों के डर से शव को गंगा नदी में बहा दिया. मामला रहरा थाना क्षेत्र का है, जहां निगम और उनकी 21 साल की पत्नी रीना का नॉनवेज को लेकर विवाद हो गया था.
इंडिया टुडे से जुड़े बीएस आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक, निगम ने शव को चादर में बांधकर गंगा में बहा दिया. इसके बाद वो रीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने खुद थाने भी पहुंच गया. लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो निगम टूट गया और उसने पुलिस को सारी बात बता दी. फिलहाल, पुलिस को रीना का केवल दुपट्टा मिला है. पुलिस ने केस दर्ज कर पति समेत तीन लोगों को जेल भी भेज दिया है, जबकि दो अभी फरार बताए जा रहे हैं.
रीना की शादी मेहरपुर बंसी वाला निवासी निगम से 10 महीने पहले हुई थी. 20 अगस्त को निगम ने पुलिस में रीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने दावा किया कि रीना ‘घर से भाग गई’ है. पुलिस ने अगले दिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जांच में पता चला कि 20 अगस्त की रात निगम शराब और चिकन लेकर घर आया था, लेकिन रीना ने चिकन ना बनाकर सब्जी बना दी. इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया और निगम ने पत्नी को कथित तौर पर पीट दिया.
निगम का दावा है कि रात करीब 1:30 बजे रीना ने अपनी जान दे दी. निगम ने कबूल किया कि रीना की मौत के बाद उसने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शव को चादर में बांधा और उसमें मिट्टी भरकर गंगा में फेंक दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया,
“एक प्रकरण थाना रहरा से संबंधित सामने आया है. इसमें ऐसा बताया गया कि 21 अगस्त को थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई. परंतु जब उसमें गहराई से जानकारी की गई तो तथ्य प्रकाश में आए... जिस समय गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, उससे एक दिन पूर्व ही पति का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था.”
उन्होंने आगे बताया,
“10 माह पूर्व इनकी शादी हुई थी. इनका कुछ सामान को लेकर झगड़ा चल रहा था... जिस दिन ये घटना हुई है, पति शराब के साथ में नॉनवेज बनाने के लिए कह रहा था... पत्नी ने घर पर कोई दूसरी सब्जी बना ली, जिसमें इनका विवाद ओर बढ़ गया, जिसमें ये घटना कारित की... उसके बाद ये लोग उसकी बॉडी को नदी में बहा आए. इसके भाइयों का भी इसमें सहयोग था. एक अभियोग दहेज हत्या के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया है.”
अमरोहा पुलिस ने महिला के परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी पति निगम समेत परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने आरोपी पति निगम, जेठ महकार सिंह, देवर विजेंद्र (निगम का चचेरा भाई) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आरोपी ससुर सुरेश और सास कुंता अभी फरार बताए जा रहे हैं. उधर, मृतका के भाई होराम सिंह ने पुलिस से बहन का शव बरामद करने की मांग की है.
वीडियो: जालौन डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक को उम्रकैद, 1994 में हुई थी हत्या