The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Aligarh Husband says he will not divorce his wife want to give my wife another chance

बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ गई सास ने सब बताया, पति बोला- 'तलाक नहीं दूंगा क्योंकि...'

सपना देवी ने पुलिस और मीडिया से कहा कि उन्हें घर में ताने मारे जाते थे, गालियां दी जाती थीं. महिला का ये भी कहना है कि वो दामाद के साथ ही रहना चाहती है. वहीं पति जितेंद्र ने कहा है कि वो पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते.

Advertisement
Aligarh Husband says he will not divorce his wife want to give my wife another chance
जितेंद्र ने कहा है कि वो अपनी पत्नी को एक और मौका देना चाहता है, और उसे अपनाना चाहता है. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अलीगढ़ में बेटी की शादी से कुछ दिन पहले अपने होने वाले दामाद के साथ घर छोड़कर गई महिला के केस में नए ट्विस्ट आ गए हैं. 16 अप्रैल को इलाके के लोग तब चौंक गए जब सपना देवी नाम की ये महिला युवक राहुल (दामाद) के साथ स्थानीय थाने में पहुंच गई. सपना ने पुलिस और मीडिया से कहा कि उन्हें घर में ताने मारे जाते थे, गालियां दी जाती थीं. महिला का ये भी कहना है कि वो दामाद के साथ ही रहना चाहती है. वहीं पति जितेंद्र ने कहा है कि वो पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा, "जितेंद्र बेंगलुरु में काम करता था. घर के खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था. 1500 रुपये खर्च के डालता था, उसमें भी सवाल जवाब किया करता था." महिला का कहना है कि बेटी का रिश्ता तय होने के बाद जितेंद्र उसी पर दामाद से अफेयर होने का आरोप लगाता था. सपना देवी ने बताया, "मैं पति के तानों से लगातार परेशान रहती थी इसीलिए दामाद के साथ भागने का फैसला किया."

पुलिस पूछताछ में सपना ने कबूल किया है कि घर से निकलने के बाद वो और राहुल बिहार गए. उसके बाद नेपाल में रहे. फिलहाल सपना देवी अपने होने वाले दामाद के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अब अपने दामाद के साथ ही रहना है. जिसके साथ में गई थी उसी के साथ अब रहूंगी, बेटी की शादी थी तो थी, क्या करूं!"

वहीं अब महिला के पति जितेंद्र का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देंगे, क्योंकि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. जितेंद्र ने कहा है कि वो अपनी पत्नी को एक और मौका देना चाहते हैं और उसे अपनाना चाहते हैं.

आजतक से जुड़े अकरम खान की रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र ने फिर आरोप लगाया कि सपना घर से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर गई है. ये भी आरोप लगाया कि सपना साढ़े पांच लाख के जेवर और एक लाख रुपये के सिक्के भी लेकर गई हैं. जितेंद्र ने बताया कि पत्नी उनका मोबाइल फोन भी लेकर चली गई. हालांकि महिला ने ये सभी सामान वापस करने करने की बात भी कही. 

जितेंद्र ने बताया,

“मैं अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं. क्योंकि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. मेरा घर पूरी तरह से टूट चुका है. मेरे घर का हाल मुझे ही पता है, क्योंकि मैं बच्चों को संभाल रहा हूं. बच्चों के साथ-साथ मैं भी बहुत परेशान हूं, लेकिन बच्चों को देखना पड़ रहा है. इसलिए मैं तलाक देने के लिए राजी नहीं हूं.”

जितेंद्र ने ये भी बताया कि उनकी पुलिस से अभी कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने सपना के साथ गए लड़के पर आरोप लगाते हुए कहा,

“इस लड़के ने मेरी पत्नी को गुमराह कर रखा है. वो इससे पहले इसी तरह के दो कांड और कर चुका है. उसका यही काम है. वो फोन पर मीठी-मीठी बातें कर बहला लेता है. और फोन पर सारी जानकारी जुटा लेता है और उसके बाद अपने पास बुला लेता है. जो भी उसके पास जाता है वो उनके पैसे और जेवरात को अपने कब्जे में कर लेता है. और उन पैसों से अपने गांव में प्रॉपर्टी खरीद लेता है. और उसके बाद महिलाओं को छोड़ देता है.”

इस बीच महिला के भाई राजेश ने भी अपनी बहन के इस कदम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर वो वापस नहीं लौटती तो उसे और लड़के को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

वीडियो: अमेरिका में शादी, अलीगढ़ में रिसेप्शन, हिंदू संगठनों को आपत्ति क्यों हुई?

Advertisement

Advertisement

()