The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • AJAY Singh Chautala says Bangladesh-like protests Remove Modi bjp government

‘मोदी सरकार को हटाने के लिए बांग्लादेश जैसा काम... ’, अजय चौटाला के बयान पर मचा बवाल

जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Ajay Singh Chautala के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें ‘भारत विरोधी’ बताया है.

Advertisement
Abhay Singh Chautala
JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
3 जनवरी 2026 (Updated: 3 जनवरी 2026, 03:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, अपने एक हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि भारत में भी श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की तरह विरोध प्रदर्शन होने चाहिए, ताकि सरकार बदल सके. उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें ‘भारत विरोधी’ बताया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय सिंह चौटाला का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्हें मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने की वकालत करते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने कहा,

श्रीलंका में जिस तरह बांग्लादेश के युवाओं ने सरकार को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया, जिस तरह नेपाल के युवाओं ने सरकार को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया, उसी तरह की रणनीति भारत में भी मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपनानी होगी.

अजय चौटाला का कहना है कि इन देशों में जो तरीके अपनाए गए थे, वही भारत में भी लागू किए जाने चाहिए, ताकि मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके.

बीजेपी ने घेर लिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अजय सिंह चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान भारत के संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान विपक्षी नेताओं के ‘संविधान-विरोधी और भारत-विरोधी’ रवैये को दिखाते हैं.

पूनावाला ने विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए संविधान के खिलाफ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के खिलाफ है और इससे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर होती है.

बीजेपी के एक दूसरे प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला ‘भारत-विरोधी सोच’ का हिस्सा है, जिसे कुछ विपक्षी नेता आगे बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति निवास छोड़ते ही जगदीप धनखड़ रहने के लिए अजय चौटाला के फार्म हाउस क्यों चले गए?

भंडारी ने अजय चौटाला के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी समेत कई बड़े विपक्षी नेता ऐसी बातें कर रहे हैं, जो भारत की राजनीतिक व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने भी चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इन बयानों की सच्चाई और संबंधित राजनीतिक दलों की सोच पर सवाल उठाए. बेदी ने कहा कि चौटाला परिवार का राजनीति में लंबा इतिहास रहा है, लेकिन उनके हालिया बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ नजर आते हैं.

वीडियो: बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू को भीड़ ने ज़िंदा जलाया!

Advertisement

Advertisement

()