The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • airports closure extended indigo and air india canceled flights

ये 24 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद, इंडिगो-एयर इंडिया के पैसेंजर्स के लिए एक और बड़ी सूचना

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद देश भर में 24 हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है. इंडियो और एयर इंडिया ने इन एयरपोर्ट्स के सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
Airports Closed
देश में 24 एयरपोर्ट बंद किए गए (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 मई 2025 (Updated: 10 मई 2025, 10:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान के दरम्यान बढ़ते तनाव के बीच देश भर में 24 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी इन हवाई अड्डों से सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है. इंडिगो ने इसे लेकर ट्रैवेल एडवाइरी जारी की है. कहा है कि मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश के बाद कुछ हवाई अड्डों से विमानों के संचालन को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. 15 मई की सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक यहां से जहाज नहीं उड़ेंगे.

इंडिगो ने जिन एयरपोर्ट्स पर संचालन रोका है, उनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़ के हवाई अड्डे शामिल हैं. एयरलाइन्स कंपनी ने कहा कि ये एहतियाती कदम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाए गए हैं. एयर इंडिया ने भी विमानन अधिकारियों के निर्देश के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी है. 

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव की सारी खबरें लाइव पढें

एयर इंडिया ने कहा कि इन एयरपोर्ट्स की सभी उड़ानें 15 मई की सुबह साढ़े 5 बजे तक रद्द की जा रही हैं. इस अवधि के दौरान यात्रा का टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स के लिए कंपनी ने ऑफर भी दिया है. उसने कहा है कि अगर यात्री अपनी फ्लाइट रीशेड्यूल करते हैं तो उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी. हालांकि, वह इस ऑफर का फायदा एक बार ही उठा पाएंगे. वहीं अगर वो टिकट कैंसिल करते हैं तो उन्हें उनके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.

24 एयरपोर्ट्स बंद

बता दें कि पड़ोसी देश में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया. ऐसे हालात में विमानन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सैकड़ों उड़ानें रद्द की गई हैं. यात्रियों को सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. 

शुक्रवार को भारत सरकार ने देश भर के 24 हवाई अड्डों को 15 मई तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही इन एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. जिन एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है उनमें शामिल हैं-

पंजाब का अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा और पठानकोट एयरपोर्ट

हिमाचल प्रदेश का भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का चंडीगढ़ एयरपोर्ट

जम्मू और कश्मीर का श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट

लद्दाख का लेह एयरपोर्ट

राजस्थान का किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर एयरपोर्ट

गुजरात का मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज एयरपोर्ट.

वीडियो: Loc से सटे गांव पर हमले के बाद क्या दिखा? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement