The Lallantop
Advertisement

अमेरिका जा रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, टॉयलेट में धमकी भरा नोट मिला, मुंबई लौटना पड़ा

Air India Mumbai-New York Flight: एक पैसेंजर ने टॉयलेट के अंदर ‘फ़्लाइट में बम है’ लिखा नोट देखा. फिर उसने क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
Air India New York-bound flight returns to Mumbai
मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच उड़ान में ही वापस लौटना पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर - @airindia)
pic
हरीश
10 मार्च 2025 (Updated: 10 मार्च 2025, 02:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया की एक फ़्लाइट को अज़रबैजान से वापस लौटना पड़ा. यह फ़्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन इसी दौरान क्रू मेंबर को बम की धमकी मिली. सुरक्षा कारणों से फ़्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस मुंबई लौटना पड़ा. इस बोइंग 777 एयरक्राफ्ट में 303 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स सवार थे. 10 मार्च की सुबह क़रीब 10:25 बजे फ़्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई (Air India's flight returns to Mumbai).

एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी PTI को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक यात्री को टॉयलेट के अंदर "फ़्लाइट में बम है" लिखा एक नोट मिला. यात्री ने तुरंत इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी. इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ़्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.

अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. हम जांच कर रहे हैं. इस मामले के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की जा रही है.

मामला क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ़्लाइट ने 9-10 मार्च की दरम्यानी रात क़रीब 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. फ़्लाइट नंबर AI-119 को यात्रा पूरी करने में लगभग 15 घंटे लगते हैं, यानी इसे शाम 5 बजे न्यूयॉर्क पहुंचना था.

लेकिन जब तक क्रू मेंबर्स को धमकी के बारे में जानकारी मिली, तब तक फ़्लाइट अज़रबैजान पहुँच चुका था. ऐसे में, विमान ने अपना रास्ता बदला और मुंबई लौट आया. विमान के उतरने के बाद, बम का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है. इस मामले पर एयर इंडिया का भी आधिकारिक बयान आया है.

ये भी पढ़ें - शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को दम भर सुनाया, फ्लाइट में 'टूटी सीट' मिली थी

Air India Statement

एयर इंडिया ने कहा है कि फ़्लाइट अब 11 मार्च की सुबह 5 बजे उड़ान भरेगी. यात्रियों के रहने, खाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. एयरलाइन के बयान में बताया गया,

सुरक्षा एजेंसियां एयरक्राफ्ट की जांच कर रही हैं. एयर इंडिया अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहा है. हमारे सहकर्मी इस व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने की कोशिश कर रहे हैं. एयर इंडिया हमेशा की तरह यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है.

सिक्योरिटी थ्रेट के नेचर (Nature of Security Threat) के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की जांच कर रही हैं.

वीडियो: एयर इंडिया पर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान? टूटी और धंसी हुई सीट पर किया सफर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement