The Lallantop
Advertisement

48 घंटे में तीसरी बार एयर इंडिया की फ्लाइट में खराबी, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट रद्द

Air India Flight Cancelled: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 नई दिल्ली से अहमदाबाद आई थी, जिसे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होना था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे रद्द कर दिया गया. पिछले 48 घंटे में ऐसे तीन मामले सामने आ चुके है.

Advertisement
Air India flight cancelled from Ahmedabad to London due to technical fault
प्लेन में तकनीकी खराबी के चलते ये फैसला लिया गया (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है (Air India Flight Cancelled). बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी खराबी के चलते ये फैसला लिया गया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 नई दिल्ली से अहमदाबाद आई थी, जिसे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होना था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की इस फ्लाइट को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होना था. जिसके लंदन पहुंचने का समय शाम साढ़े 6 बजे था. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा. 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट A1-171 टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई थी. जिसके बाद इस फ्लाइट का नंबर बदलकर A1-159 कर दिया गया था. 

ये एयर इंडिया की पहली फ्लाइट नहीं है, जिसे तकनीकी खराबी के चलते रद्द किया गया है. पिछले 48 घंटे में ऐसे तीन मामले सामने आ चुके है. मंगलवार, 17 जून की सुबह सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. प्लेन में सवार सभी यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के लिए कहा गया. जहां प्लेन कुछ देर के लिए रुका था. फ्लाइट नंबर AI180 को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई पहुंचना था. ऐसे में फ्लाइट 17 जून की रात करीब 12:45 में कोलकाता पहुंची. इसे 2 बजे मुंबई के लिए रवाना होना था. लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान में देरी हुई. लगभग 5.20 बजे यानी करीब 4.30 घंटे बाद घोषणा की गई. जिसमें सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतरने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में यात्रियों को रातभर झेलनी पड़ी मुसीबत

इससे पहले, एयर इंडिया का एक प्लेन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी समस्या के चलते हांगकांग लौट आया था. 16 जून की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट हांगकांग से दिल्ली आ रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद पायलट ने हांगकांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने की मांग की. पायलट को फ्लाइट में कुछ तकनीकी समस्या की आशंका थी. एयर इंडिया की AI 315 फ्लाइट ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए, हांगकांग के करीब रहने की अनुमति मांगी. फिर उसने हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौटने का फैसला किया.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 27 साल पहले 11 A सीट पर बैठे इस सिंगर-एक्टर की जान कैसे बची थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement