The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • air hostess sexually assaulted and digital rape case update in Gurugram private hospital

"वेस्टबैंड की नाप लेने के बहाने प्राइवेट पार्ट को टच किया" गुरुग्राम एयर होस्टेस केस में पीड़िता ने क्या खुलासा किया?

Gurugram: पीड़िता ने बताया कि जब ICU में वह अर्धबेहोशी की हालत में थी तो स्टाफ के ही एक मेल सदस्य ने उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी ने वेस्टबैंड (कमरबंद) की नाप लेने के बहाने उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया. इस मामले में और क्या पता चला है?

Advertisement
air hostess sexually assaulted and digital rape case update in Gurugram private hospital
पुलिस अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
18 अप्रैल 2025 (Updated: 18 अप्रैल 2025, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में नए खुलासे सामने आए हैं. पीड़िता ने बताया कि इलाज के दौरान एक पुरुष कर्मचारी ने वेस्टबैंड (कमरबंद) की माप लेने के बहाने उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की. हालांकि, अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

नाप लेने के बहाने की हरकत

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में कहा गया कि जब पीड़िता ICU में अर्धबेहोशी की हालत में थी तो स्टाफ के ही एक मेल सदस्य ने उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी ने चादर के अंदर हाथ डाला और उसके वेस्टबैंड (कमरबंद) का नाप चेक करने के बहाने प्राइवेट पार्ट टच किया और उसका डिजिटल रेप किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसके मुंह में वेंटिलेटर पाइप लगा होने की वजह से वह कोई हरकत नहीं कर पाई. जब प्राइवेट पार्ट से खून आया तो एक नर्स ने दूसरी नर्स से पूछा कि अभी तो साफ चादर बिछाई थी फिर खून कहां से आया. इस पर दूसरी नर्स ने बताया कि शायद महिला को पीरियड्स आने शुरू हो गए हैं. एयरहोस्टेस ने दावा किया कि उसने अर्धबेहोशी की हालत में दोनों की बातें सुनी.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: ICU में वेंटिलेटर पर थीं एयर होस्टेस, अस्पताल के स्टाफ ने किया यौन शोषण, केस दर्ज

जांच के लिए SIT गठित

पुलिस ने जांच के दौरान अस्पताल के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है. साथ ही अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर और शिफ्ट इंचार्ज से पूछताछ भी की है. इस मामले में 10 से ज्यादा स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा चुकी है. हालांकि, अभी तक आरोपी का पता नहीं चला है. गुरुवार, 17 अप्रैल को पुलिस कमीश्नर विकास अरोड़ा ने 6 सदस्यीय SIT गठित की है. जिसका नेतृत्व DCP हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन करेंगे. इस स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम में ACP डॉक्टर कविता, ACP यशवंत, सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और CIA इंचार्ज को शामिल किया है.

वहीं, इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग की टीम एयर होस्टेस से मुलाकात करेगी. 

वीडियो: गुरुग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न

Advertisement