PM मोदी ने राम मंदिर पर फहराया 'धर्मध्वज', AIMIM ने बाबरी मस्जिद होने का दावा कर दिया
राम मंदिर पर भगवा ध्वज फहराए जाने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इसके साथ ही ‘500 साल पुराना संकल्प पूरा होने से सदियों के घाव और दर्द भर गए’ हैं. अब इसे लेकर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वो आज भी मानते हैं कि वहां मस्जिद थी, है और कयामत तक रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा ध्वज फहराया. पीएम ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के औपचारिक निर्माण के साथ ही ‘500 साल पुराना संकल्प पूरा होने से सदियों के घाव और दर्द भर गए’ हैं. अब इसे लेकर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वो आज भी मानते हैं कि वहां मस्जिद थी, है और कयामत तक रहेगी.
राम मंदिर में भगवा ध्वज फहराए जाने के सवाल पर वारिस पठान ने 6 दिसंबर 1992 का जिक्र किया. उन्होंने कहा,
“हमारा मानना है कि 6 दिसंबर 1992 भारत के लिए काला दिन था. वो दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन था. जिस दिन हमारी बाबरी मस्जिद को एक षड्यंत्र के जरिये शहीद कर दिया गया. वहां मस्जिद ही थी, है, और कयामत तक रहेगी.”
वारिस पठान ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने तो संविधान की शपथ ली है, वो संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा,
“मोदी जी तो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की बात करते हैं. तो वो सिर्फ एक ही समुदाय के प्रधानमंत्री तो हैं नहीं. वो तो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. वो मेरे भी पीएम हैं. तो आप के लोग एक ही समुदाय के खिलाफ ही इतनी नफरत क्यों फैला रहे हैं?”
पीएम मोदी का जिक्र करते हुए वारिस ने आगे कहा,
“पीएम जब अबू धाबी जाते हैं, दुबई जाते हैं, या सऊदी अरब जाते हैं, तो वहां वो टोपी वालों को हबीबी करके गले लगते हैं. लेकिन भारत के मुसलमानों के खिलाफ आपके लोग अनाप-शनाप बोलते हैं. रोज जहर फैलाते हैं. हर दिन नफरत फैलाते हैं. उनको हमारी मस्जिद से नफरत है, मजारों से नफरत है. हर दिन बोलते हैं मस्जिद को बुलडोजर से गिरा दिया जाएगा.”
वारिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के हिसाब से भी जब हम अजान देते हैं, तो आपके लोग आकर उस पर भी विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत क्यों फैलाई जा रही है. पीएम को तो सबको साथ लेकर चलना चाहिए.
पीएम ने क्या कहा?राम मंदिर में धर्मध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये पल महज ऐतिहासिक नहीं, युगांतकारी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या आज एक और इतिहास रच रही है और देश-दुनिया में ‘राममयता का वातावरण’ है. पीएम ने कहा कि ये पवित्र धर्मध्वज इस बात का साक्षी बनेगा कि ‘अंत में सत्य की ही जीत होती है, असत्य की नहीं’. उन्होंने सभी राम भक्तों को और मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति को हृदय से बधाई दी.
वीडियो: क्या है 'I Love Muhammad' के नारे पर क्या विवाद है? नारे पर क्या बोले ओवैसी?


