The Lallantop
Advertisement

क्रैश विमान के ब्लैक बॉक्स का डेटा भारत में नहीं निकल पाएगा? अब सरकार ने पूरी बात बताई है

अटकलें लगाई गई हैं कि एयर इंडिया के क्रैश विमान AI171 के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा जा सकता है. मंत्रालय ने इस पर जवाब दिया है. Air India ने भी इस हादसे पर नई जानकारी दी है.

Advertisement
AI171 Black box
AI171 के इंजन को लेकर नई जानकारी सामने आई है. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
20 जून 2025 (Published: 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के ब्लैक बॉक्स को भारत में डिकोड किया जाएगा या विदेश में? अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कहा है कि ‘एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो’ (AAIB) पहले सेफ्टी, सिक्योरिटी और टेक्निकल पहलुओं की जांच करेगी. इसके बाद AAIB ही ये निर्णय करेगी कि ब्लैक बॉक्स को कहां डिकोड किया जाएगा. ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर होता है. इसमें विमान की गतिविधियों की जानकारियों के साथ कॉकपिट की आवाजें भी रिकॉर्ड होती हैं. 

अहमदाबाद में क्रैश हुई फ्लाइट AI171 में 242 लोग सवार थे. इनमें सिर्फ 1 पैसेंजर की ही जान बच पाई. प्लेन में आखिर कैसे गड़बड़ी हुई थी? इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन पुख्ता जानकारी ब्लैक बॉक्स के डिकोड होने के बाद ही सामने आ पाएगी. 

इस बीच ये भी अटकलें लगाई गई हैं कि ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए अमेरिका भेजा जा सकता है. क्योंकि AAIB की ब्लैक बॉक्स लैब में डैमेज हो चुकी यूनिट्स को संभालने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. PIB की ओर से जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक, इन्हीं अटकलों पर सफाई देते हुए MoCA ने कहा है,

कुछ मीडिया आउटलेट्स में लिखा है कि AI171 के CVR/DFDR (ब्लैक बॉक्स) को डिकोड करने के लिए विदेश भेजा जा रहा है. सभी पहलुओं की जांच के बाद AAIB इस बारे में फैसला लेगी. ऐसे संवेदनशील मामलों पर अटकलें लगाने से बचना चाहिए और जांच प्रक्रिया को गंभीरता से आगे बढ़ने देना चाहिए.

जांच पर अपडेट देते हुए कहा गया कि स्थानीय अधिकारी और एजेंसी AAIB की जांच में मदद कर रहे हैं. साइट डॉक्यूमेंटेशन और साक्ष्य जमा करने का काम पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह लैंडिंग गियर? पायलट की गलती बताने वालों पर एक्सपर्ट क्या बोले?

AI171 के इंजन को लेकर नई जानकारी

इस बीच एयर इंडिया की ओर से AI171 को लेकर नई जानकारी सामने आई है. एयरलाइन के प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि विमान के दाहिने इंजन की मार्च 2025 में मरम्मत की गई थी और अप्रैल में बाएं इंजन की जांच की गई थी.

एयर इंडिया महाराज क्लब नाम का एक लॉयल्टी प्रोग्राम चलाता है. इसमें वैसे पैसेंजर को कुछ छूट या इनाम दिया जाता है जो बार-बार इस एयरलाइन से यात्रा करते हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इसी प्रोग्राम के सदस्यों को किए एक मेल में विल्सन ने दावा किया है कि AI171 का रखरखाव सही ढंग से हुआ था. जून 2023 में विमान का इंस्पेक्शन बड़े स्तर पर हुआ था और अगला निरीक्षण दिसंबर 2025 में होना था.

कैंपबेल विल्सन ने लिखा कि टेक ऑफ से पहले विमान और इंजन में कोई समस्या नहीं थी. कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइट कुंदर को भी उड़ान का लंबा अनुभव था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कहां होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement