The Lallantop
Advertisement

5 महीने हुए थे शादी को, पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी खुशबू, प्लेन क्रैश में मौत

Ahmedabad Plane Crash: खुशबू की शादी इसी साल जनवरी में विपुल से हुई थी. शादी के दो महीने बाद ही विपुल लंदन लौट गए थे, जहां वे डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं. उसी से मिलने के लिए खुशबू लंदन जा रही थीं.

Advertisement
Ahmedabad plane crash newlywed from rajasthan was going to London to meet her husband
खुशबू की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
13 जून 2025 (Published: 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की रहने वाली खुशबू की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी. पति ब्रिटेन में डॉक्टर हैं. उसी से मिलने के लिए खुशबू लंदन जा रही थीं. पिता एयरपोर्ट तक छोड़ने आए. रवाना होने से पहले खुशबू के साथ एक फोटो क्लिक की. व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया. लिखा- “आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन.” किसे पता था, कुछ खुशियों की उम्र लंबी नहीं होती. कभी-कभी तो दो मिनट भी नहीं. खुशबू भी उसी प्लेन में सवार हो गईं, जो टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया (Ahmedabad Plane Crash).

Ahmedabad plane crash
(फोटो: इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की खुशबू राजस्थान के बालोतरा जिले की रहने वाली थीं. उनके पिता मदन सिंह गांव में मिठाई की दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं. खुशबू की शादी इसी साल जनवरी में विपुल से हुई थी. शादी के दो महीने बाद ही विपुल लंदन लौट गए थे, जहां वे डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं. खुशबू तब से अपने पिता के साथ रह रही थीं. 

हर बेटी की विदाई की तरह खुशबू का घर से जाना भी उनके परिवार के लिए एक भावुक पल था. खुशबू अपने पिता और चचेरे भाई के साथ बुधवार, 11 जून की रात अहमदाबाद पहुंचीं. इसके बाद पिता एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए आए. लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर ही था. थोड़ी देर बाद, जब परिवार खुशबू को छोड़कर वापस आ रहा था, तो प्लेन क्रैश की खबर ने उनकी दुनिया को तहस-नहस कर दिया. 

ये भी पढ़ें: पत्नी का अंतिम संस्कार करके वापस लंदन जा रहे थे, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई

लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने गुरुवार, 12 जून को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद एक खतरे की चेतावनी जारी की गई. लेकिन प्लेन एयरपोर्ट के पास एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. प्लेन में आग लग गई और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि गुरुवार रात 11.30 बजे तक दुर्घटनास्थल से 265 शव बरामद किए जा चुके थे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि मृतकों में तीन मेडिकल छात्र शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. 

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर एक्सपर्ट्स ने क्या आशंका जताई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement